FeaturedJamshedpurJharkhandNational

मंत्री दीपक बिरुवा ने अपने विधान सभा क्षेत्र के लोगों को दी करोड़ों के योजनाओं की सौगात, ग्रामीणों में हर्ष

मंत्री ने करोड़ों की लागत से बनने वाली 6 योजनाओं का किया भूमि पूजन व शिलान्यास

चाईबासा।झारखंड सरकार के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं परिवहन विभाग के मंत्री दीपक बिरुवा ने रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों को करोड़ों के योजनाओं की सौगातें दी। इस दौरान उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों में अलग-अलग जगह पर विभिन्न सड़कों का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया। इस मौके पर माननीय मंत्री जी का स्वागत जोरदार तरीके से किया गया। माननीय मंत्री जी के इस कार्य को लेकर लोगों ने उनके प्रति आभार व्यक्त किया। मंत्री जी ने सर्वप्रथम टोंटो प्रखंड में एसीसी फैक्ट्री गेट से चलगी तक पथ सुदृढ़ीकरण कार्य का भूमि पूजन किया। यह सड़क करीब 2 करोड़ 1 लाख 68 हजार रुपए की लागत से बनेगी। वही आरआईओ सड़क से नीमडीह तक पथ सुदृढ़ीकरण कार्य का भूमि पूजन किया गया। यह सड़क करीब एक करोड़ 6 लाख रुपए की लागत से बनेगी। हाटगम्हारिया प्रखंड के मध्य विद्यालय सरडीहा चौक से रुइया स्कूल भाया आरईओ निजाम चौक जरीकासाई चेलगोबासा तक करीब 6 करोड़ 96 लाख 98 हजार रुपए की लागत से बनेगी। जबकि दूसरी सड़क बालंडिया से हाटगम्हारिया सड़क तक सुदृढ़ीकरण का कार्य करीब 5 करोड़ 76 लाख 51 हजार रुपए की लागत से होगा। जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हाटगम्हारिया परिसर में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट एवं 1000 मेट्रिक टन क्षमता खाद्यान्न गोदाम निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।मौके पर मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि झामुमो सरकार द्वारा गरीबों के हित में कई योजनाएं चलाई जा रही है जिनमें लोगों के लिए अबुआ आवास योजना, 50 वर्ष उम्र की सभी वर्ग की महिलाओं के लिए सर्वजन पेंशन तथा 50 वर्ष पूरा कर चुके हरिजन आदिवासी पुरुष वर्ग के लोगों को पेंशन उपलब्ध कराया जा रहा है। अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठाएं। इस दौरान मंत्री जी ने लोगों की समस्याएं सुनी और समाधान करने का आश्वासन दिया।
मौके पर जिप सदस्य राज नारायण तुबिद, जिप सदस्य प्रमिला पिंगुआ, 20 सूत्री अध्यक्ष मुन्ना सुंडी, 20 सूत्री अध्यक्ष बलवंत गोप, उदय कारवा, राम सिंह हेस्सा, संजय दास, राजीव हसदा, तुराम बिरुली, सतीश गोप, दीपक करवा, सिदीऊ होनहागा, बहादुला हेस्सा, सिकंदर हेस्सा, सोनू हेस्सा, तुराम हेस्सा, बासु दास, विकास गुप्ता, गोपाल हेंब्रम, राजेश सिंकू, विपत गुप्ता, विनायजीत कुंकल, लक्ष्मी सामद , लादूरा लागुरी, बासु खंडाइत, कैरा बिरुवा, प्रदीप बिरुवा, बबलू बिरुवा, महिंद्रा बिरुवा, हरीश गागराई, मुरलीधर कोड़ा, राकेश सिंकु, बागुन सिंकु, दीपक बिरुवा, प्रताप बिरुवा, कालीचरण पूर्ति, सोना लागुरी, सुभाष बिरुवा, मंगल हेंब्रम, मनोज पिगुवा, जीवनी सिंकु, लक्ष्मी मेलगंडी, किशोर सिंकु समेत सभी संवेदक व विभागीय पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button