FeaturedJamshedpurJharkhand

भुनेश्वर ओडिसा में आयोजित कलिंगा फेलोशिप में निश्चय के संस्थापक तरुण कुमार ने की शिरकत

ह्यूमन ट्रैफिकिंग में कमी लाने हेतु डाटा व तकनीक के इस्तेमाल विषय पर साइबर सेल के साथ किया कार्य

जमशेदपुर । समाज व समुदाय के लिए लगातार गुणवतापूर्ण कार्य करते रहने हेतु सामाजिक कार्यकर्ताओं में कई योग्यताओं व क्षमताओं की आवश्यकता होती है। सामाजिक क्षेत्र में सेवाएं दे रहे देश विदेश के सैकड़ों युवाओ व प्रोफेशनल्स ने 12 दिसंबर से 16 दिसंबर 2022 तक ओडिसा के भुनेश्वर स्थित कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज में आयोजित कलिंगा फेलोशिप कार्यक्रम में भाग लिया। कलिंगा फेलोशिप में बच्चों व युवाओं के साथ ग्रामीण इलाकों में कार्य करने वाली सामाजिक संस्था निश्चय फाउंडेशन के संस्थापक तरुण कुमार ने भी झारखंड का प्रतिनिधित्व किया। फेलोशिप के दौरान सामाजिक नेतृत्व, विभिन्न सामाजिक मुद्दों की पहचान एवम उसके समाधान पर चर्चा के साथ साथ संभावित कार्य योजना पर युवाओं व प्रोफेशनल्स की सम्मिलित भागीदारी से कार्य किया गया। कलिंगा फेलोशिप के दौरान तरुण कुमार ने ह्यूमन ट्रैफिकिंग की घटनाओं में कमी लाने हेतु डाटा व टेक्नोलॉजी की भूमिका विषय पर कार्ययोजना निर्माण टीम में शामिल रहे, टीम ने भुनेश्वर साइबर सेल के साथ फेलोशिप के दौरान कार्य किया। इस दौरान समुदाय में शिक्षा, रोजगार को स्थानीय स्तर पर बढ़ावा देने के साथ-साथ सोशल मीडिया तकनीक के सजग इस्तेमाल के बारे में जागरूकता की कमी को चिन्हित किया गया। फेलोशिप के दौरान तरुण कुमार ने संस्था के द्वारा झारखंड में बच्चों की बेहतरी हेतु शिक्षा, माहवारी स्वास्थ्य, बाल अधिकार जागरूकता, सूचना जागरूकता व जुड़े विषयों पर चलाए जा रहे निश्चय अभियान को भी साझा किया। संस्था बाल संरक्षण से जुड़े विषयों व तकनीकी जागरूकता पर भी अभियान से जुड़े बच्चों व युवाओं को जागरूक करने का प्रयास करेगी।

Related Articles

Back to top button