FeaturedJamshedpurJharkhand
भीषण गर्मी से राहत के लिए नेत्रिहीन दिव्यांगों को टोपी, कोल्ड्रिग्स, नाश्ता पैकेट वितरीत किया गया
जमशेदपुर । नेत्रिहीन दिव्यांगो के बीच अमिय चरण खुटिया सेवा संस्थान की ओर से भीषण गर्मी से राहत के लिए टोपी , शीतल जल , कोल्ड्रिंक्स, केक, नाश्ता शरबत आदि वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम साकची स्थित जय मां मनसा जय मां दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित किया गया । इस मौके पर नेत्रहीन बच्चों द्वारा सुंदर भजनों का भी शानदार प्रस्तुतिकरण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जय मां मनसा जय मां दुर्गा पूजा सेवा समिति के पूजा दीदी एवं बादल भाई , विजय भाई तथा संस्था के अध्यक्ष बबलू कुंटीया , महासचिव संतोष कुमार दास , कोषाध्यक्ष सरत कुमार राउत, सलाहकार सुनील मांझी आदि दर्जनों सदस्य उपस्थित थे।