भालूबासा मुखी समाज बस्ती में सनातन उत्सव समिति ने चलाया स्टिकर अभियान, कहा- “जो राम को लाये हैं, हम उनको लायेंगे
सितारामडेरा थाना अंतर्गत भालूबासा मुखी समाज बस्ती में सनातन उत्सव समिति ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में स्टिकर अभियान चलाया और लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान का आग्रह किया. समिति के सदस्यों और मुखी समाज के प्रमुख सदस्यों की उपस्थिति में बस्ती के लगभग 600 घरों में स्टिकर चिपकाया गया. इस दौरान ढोल नगाड़े संग समिति के सदस्यों ने जय श्रीराम के नारे भी लगाये. स्टिकर अभियान के दौरान जनसंपर्क अभियान चलाते हुए सनातन उत्सव समिति के सदस्यों ने बस्ती के लोगों से आह्वाहन किया कि जिनके सहयोग और समर्थन के कारण अयोध्या में राम मन्दिर निर्माण संभव हो पाया है, उन्हें पुनः अपार बहुमत देकर देश का पीएम बनाना है. हर लोकसभा क्षेत्र में कमल खिलाने का संकल्प सभी सनातनी लोगों को लेनी चाहिए. स्टिकर अभियान के दौरान विशेष रूप से पोरेश मुखी, मुजिम मुखी, वीर सिंह, अंकित आनंद, ललित राव, राहुल दुर्गे, कुलदीप सिंह, सूरज ओझा, अमन सिंह, सनी सिंह, रॉकी सिंह, अमृत सिंह, शिवम कुमार सहित विश्वनाथ मुखी, चंदन मुखी, सुजीत मुखी, रौशन मुखी एवं स्थानीय लोग मौजूद रहें.