भारतीय मजदूर संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर किया जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन
जमशेदपुर.भारतीय मजदूर संघ के आह्वान पर ‘सार्वजनिक उद्योग बचाओ, देश बचाओ’ के बैनर तले गुरुवार को राष्ट्रव्यापी एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन देश के प्रत्येक जिला मुख्यालयों एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों के मुख्यालय या इकाई के सामने केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों के खिलाफ़ किया गया. इस राष्ट्रव्यापी आन्दोलन के तहत भारतीय मजदूर संघ की पूर्वी सिंहभूम जिला के जिलाध्यक्ष वाई शुक्ला की अध्यक्षता में भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान संगठन की ओर से उपायुक्त को प्रधानमंत्री के नाम 14 सूत्री ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन सौंपने वालों में भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री पूर्वी सिंहभूम मुकेश कुमार एवं अन्य सदस्य शामिल थे. संगठन की मुख्य मांग सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के निजीकरण विनिवेशीकरण निगमीकरण एवं संपत्ति मुद्रीकरण को रोकना है. ज्ञापन में उल्लेखित मांगों में प्रतिरक्षा क्षेत्र अध्यादेश के निगमीकरण पर रोक, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की बिक्री पर रोक, एफडीआई की सीमा बढ़ाने पर रोक, बैंक बीमा आदि, सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों के विलय पर रोक, कोयला क्षेत्र के व्यवसायीकरण पर रोक, श्रम कानूनों में मजदूर विरोधी बदलाव पर रोक, बीएसएनएल और एमटीएनएल के लिए रिवाइवल पैकेज जो पूरी तरह से लागू नहीं है, सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए पेंशन में संशोधन, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का पुनरुद्धार और विविधीकरण, बीपीसीएल के विनिवेश पर रोक, सभी केंद्रीय कर्मचारियों के रात्रि ड्यूटी भत्ता अविलंब लागू करना, यूसीआईएल कर्मचारियों को बोनस राशि प्रदान करना शामिल है. धरना-प्रदर्शन में भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश मंत्री सह पूर्वी सिंहभूम जिला प्रभारी अभिमन्यु सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष बलिराम यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मा म सध झारखंड प्रदेश सह महामंत्री सिंह ठेकेदार मजदूर संघ राजकुमार भगत, जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह यूरेनियम मजदूर संघ जादूगोडा चन्द्रशेखर पंडित, महामंत्री यूरेनियम मजदूर सघ आनन्द महतो, सचिव पोस्टल कर्मचारी संघ जमशेदपुर मंडल अमरेन्द्र कुमार सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भारतीय मजदूर संघ संतोष साह योजक भारतीय जीवन बीमा कर्मचारी संघ एमएच राव, जिला कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, जिला कार्यसमिति सदस्य कुमार दास रंजन दास, उपेन्द्र कुमार सिंह, प्रकाश सिंह मंजीत सिंह, राकेश कुमार संजय मिश्रा एवं अन्य सदस्य शामिल हुए.