FeaturedJamshedpurJharkhand

भारतीय जनता पार्टी द्वारा चार राज्यों उत्तर प्रदेश मणिपुर उत्तराखंड एवं गोवा की प्रचंड जीत से उत्साहित होकर आज अभय सिंह के कार्यालय से विशाल समूह निकला; देखे विडीओ


जमशेदपुर;भारतीय जनता पार्टी द्वारा चार राज्यों उत्तर प्रदेश मणिपुर उत्तराखंड एवं गोवा की प्रचंड जीत से उत्साहित होकर आज अभय सिंह के कार्यालय से विशाल समूह निकला
जिसमें भारत माता की जय का उद्घोष नारा बीजेपी जिंदाबाद नरेंद्र मोदी जिंदाबाद योगी आदित्यनाथ देव जिंदाबाद का नारा लगाते हुए बसंत टॉकीज रोड होते हुए पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए साक्ची गोल चक्कर में पहुंचकर सबों को लड्डू वितरण किया गया और लड्डू वितरण करने के पश्चात सभी लोग पार्टी कार्यालय में जाकर एक दूसरे से गले मिले एक दूसरे को रंग अबीर गुलाल लगाकर विजय होने की प्रसन्नता जाहिर की

पार्टी के वरिष्ठ नेता अभय सिंह ने कहा अब भारत की राजनीति हिंदुत्व पर चलेगा हिंदुत्व एकता को जो व्यक्ति भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा प्रचंड हिंदुत्व उसके विरोध में एक होकर करके चट्टानी एकता के साथ खड़े रहेंगे इसी के साथ आज की जीत लाखों-करोड़ों कार्यकर्ताओं जिन्होंने बलिदान दिया है त्याग दिया है उनकी यह प्रचंड जीत है और जो अलगाववादीशक्ति किसान आंदोलन के बहाने भारत की एकता अखंडता समरसता को प्रभावित करने वाले लोगों की कलई खुल गई और देश की जनता ने उसे नकार दिया है

अब झारखंड का भी भविष्य भारतीय जनता पार्टी के हाथों पर आने की तैयारी है बहुत ही जल्दी भाजपा की सरकार झारखंड में भी देखने को मिलेगी यह भ्रष्टाचारी सरकार अब बहुत जल्दी जाने वाली है और नई सरकार आने वाली है बहुत-बहुत धन्यवाद

Related Articles

Back to top button