FeaturedJamshedpurJharkhand

भारतीय जनतंत्र मोर्चा का एक प्रतिनिधि मंडल विद्युत विभाग के महाप्रबंधक से मिलकर विद्युत समस्याओं का निदान करने की मांग की

जमशेदपुर। भारतीय जनतंत्र मोर्चा जमशेदपुर महानगर का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड विद्युत वितरण लिमिटेड के महाप्रबंधक से मिलकर बिजली से जुड़ी आमजन की समस्याओं के सम्बंध में वार्ता की
समस्याओं में बिजली बिल में विसंगतियों के समाधान करने की मांग की। विद्युत महाप्रबंधक ने करनडीह में कार्यापालक अभियंता को 16 जुलाई को कैंप लगाने का निर्देश दिया,साथ ही अगस्त में बिरसा नगर में कैंप. लगाने की स्वीकृति दी। उन्होंने कहा कि नए कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन ही एकमात्र विकल्प है, यदि कोई गड़बड़ी करे तो उस पर कानूनी कारवाई के लिए उपभोक्ता स्वतंत्र है। प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ,महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नू ,जिला मंत्री विकास गुप्ता, बिरसा नगर पूर्वी के मंडल अध्यक्ष शंकर कर्मकार, बारीडीह मंडल अध्यक्ष विजयनारायण सिंह, नवीन कुमार ,दर्शन सिंह एवं सुनील प्रसाद इत्यादि शामिल थे।

Related Articles

Back to top button