FeaturedJamshedpur

भाजमो जमशेदपुर महानगर के द्वारा नवमनोनीत विधायक प्रतिनिधि (व्यवसायी मामलों) श्री आकाश शाह का भव्य अभिनंदन सह स्वागत किया गया. विधायक प्रतिनिधि आकाश शाह ने कहा की व्यापारियों के हक और अधिकारों के लिए हम आवाज बुलंद करेंगे

जमशेदपुर;भाजमो जमशेदपुर महानगर के द्वारा भाजमो जिला कार्यालय साकची में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के नवमनोनीत विधायक प्रतिनिधि (व्यवसायी मामलों) श्री आकाश शाह का भव्य अभिनंदन सह स्वागत किया गया. भाजमो जिला पदाधिकारियों एवं मंडल अध्यक्षों ने श्री शाह का माला पहनाकर एवं अंगवसत्र भेंट कर सम्मानित किया. विधायक प्रतिनिधि आकाश शाह ने सभी का आभार प्रकट किया और कहा की जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के व्यापारियों के समस्याओं के निराकरण के लिए विधायक सरयू राय प्रयासरत हैं. व्यवसायी वर्ग राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार को टैक्स के रूप में अपनी आमदनी का एक महत्वपूर्ण अंश समर्पित करता है उसी पैसों से आज देश में विकास की गाड़ी के पहिये चलते हैं. व्यापारी वर्ग देश कि अर्थव्यवस्था की रीढ़ है किंतु उन्हें आज तक उनके हक और अधिकारों से वंचित रखा गया है. जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा
क्षेत्र के सभी प्रमुख बाजार टाटा कंपनी एरिया में स्थापित हैं और उसकी देखरेख भी टाटा कंपनी के जिम्मे है. बाजारों की स्तिथि में कैसे सुधार करना है इसके लिए प्लान तैयार किया जाएगा. व्यापारियों एवं बुद्धिजीवियों के साथ समय-समय पर बाजार क्षेत्रों में बैठक कर समस्याओं को जानने का प्रयास किया जाएगा और उनके सुझाव प्राप्त किए जाएंगे. व्यवसायियों के अधिकारों के लिए भारतीय जनतंत्र मोर्चा आवाज बुलंद करेगी. जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने कहा की विधायक सरयू राय ने भाजमो महानगर के प्रवक्ता आकाश शाह को व्यवसायी क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपी है. इसके लिए भाजमो जिला की पूरी टीम और मंडल के अध्यक्षों के साझा प्रयास से सभी कार्यो को संपादित किया जाएगा. भाजमो यह सुनिश्चित करेगी व्यवसायी वर्ग का शोषण बंद हो और क्षेत्र के व्यापारियों की सभी समस्याओं का समाधान किया जाए.
इस दौरान मुख्य रूप से भाजमो पूर्वी विधानसभा संयोजक अजय सिन्हा, जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नु, मंत्री विकास गुप्ता, राजेश कुमार झा, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि (विद्युत विभाग) पी विजय राव, पेयजल सहप्रभारी शंकर कर्माकर , जोगींद्र सिंह जोगी, प्रेम सक्सेना, इंदुशेखर सिंह, मुकेश कुमार, अभिजीत सेनापति सहित अन्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button