भाजमो कदम मंडल ने कदमा घोड़ा चौक के निकट स्लम एरिया में व्याप्त जनसमस्याओं का जायजा लिया, भाजमो नेताओं के सहयोग से कदमा बागे बस्ती में लगा नया ट्रांसफार्मर
रौशन कु पांडेय
जमशेदपुर;भाजमो कदम मंडल के द्वारा अध्यक्ष तिलेश्वर प्रजापति के नेतृत्व में कदमा मरीन ड्राइव स्थित घोड़ा चौक के स्लम बस्तियों का भ्रमण कर स्थानिय जनसमस्यों का जायजा लिया गया. भाजमो नेताओं ने पाया की बस्तियों की नालियाँ साफ सफाई के अभाव में जुझ रही हैं और चहुंओर गंदगी और कूड़े का अंबार लगा हुआ है, बस्तीवासियो ने बताया की नियमित साफ सफाई नहीं होने के कारण यहाँ रहने वालों की स्तिथि नर्कीय हो गई है साथ ही क्षेत्र में अवस्थित सांसद फंड एवं विधायक फंड से निर्मित दो सार्वजनिक शौचालय वर्षों से बंद पड़े है और आम जनता इसका उपयोग नहीं कर पा रही हैं. भाजमो नेताओं ने वस्तुस्थिति का जायजा लेने के पश्चात बस्तीवासियों को आश्वस्त किया जल्द से जल्द संबंधित विभाग के अधिकारियों से मिलकर सभी मुलभुत समस्याओं के निराकरण की दिशा में पहल करेंगे. कदमा बागे बस्ती में कई दिनों से बिजली का ट्रांसफार्मर खराब पड़ा था जिससे लोगों को भारी बिजली कटौती से जूझना पड़ रहा था. भाजमो कदमा मंडल के पदाधिकारियों ने विद्युत विभाग के एसडीओ एवं कनिय अभियंता से वार्ता कर नया ट्रांसफार्मर लगवाया इस कार्य के लिए बस्तीवासियों ने विधायक सरयू राय और भाजमो नेताओं का आभार प्रकट किया. इस दौरान मुख्य रूप से भाजमो कदमा मंडल के कदमा मंडल अध्यक्ष तिलेश्वर प्रजापति, राजू सिंह, सेंटी रजक, शिव यादव, प्रवीर महतो, बबलू, दिलीप, शुभम सिंह, राहुल शर्मा, शशी सिंह, सुनील शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे.