FeaturedJamshedpurJharkhandNational

भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर किया बैठक

Tilak kr. Verma

चाईबासा। भारतीय जनता पार्टी लोकसभा केंद्रीय कार्यालय में चाईबासा विधानसभा चुनाव समिति एवम प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में लोकसभा संयोजक गीता बालमुचू ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हम सबों को पूरे विधान सभा के प्रधानमंत्री मोदी के योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क करना है मतदाताओं को बताना है कि मोदी जी ने उन्हें प्रणाम कहा है और अपने प्रत्याशी गीता कोडा को जिताने के लिये उन्हें कमल फूल में मत देने का आग्रह करना है।जल्द ही विधान सभा और सभी मंडलों में कार्यालय खोलना है और हमे चुनाव कार्य मे लग जाना है।विधान सभा संयोजक बिपिन लागुरी ने विभिन्न कार्यों की दायित्वों की जानकारी कार्यकर्ताओं को देते हुए कहा कि आज से ही सभी अपने कार्यों में लग जायँ।विधान सभा प्रभारी पूर्व विधायक जवाहर लाल बानरा ने कार्यकर्ताओं से चुनाव निष्पादन पर राय मांगा,जिस पर अनेक कार्यकर्ताओं ने अपने अपने राय दिया। बानरा जी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि इस बार हम सभी को मिलकर बुथस्तर तक कार्य करना है,हमारे प्रत्याशी का भ्रमण कार्यक्रम का रूट चार्ट तैयार करना है,जिससे की हमलोग चाईबासा विधानसभा में इस बार अच्छी बढ़त से लेते हुए वोट प्राप्त कर सकें।बैठक में सह संयोजक प्रताप कटियार महतो,पूर्व प्रत्यासी मनोज लेयांगी,नगर परिसद की पूर्व चेयरपर्सन नीला नाग,जिला मीडिया प्रभारी हेमन्त कुमार केशरी,सदर मंडल अध्य्क्ष जयकिशन बिरुली,झींकपानी मंडल अध्य्क्ष कमल किशोर नायक,टोंटों मंडल अध्य्क्ष लेबेया लागुरी,हाटगम्हरिया मंडल अध्यक्ष अभिजीत गागराई ,दिनेश नंदी,विक्की शर्मा,अनंत शयनम,रवि विश्वकर्मा,नवीन गुप्ता,शुशीला पूर्ति,महिला मोर्चा अध्य्क्ष दुर्गावति बोइपाई,रूपा सिंह दास,सूकमती बिरुवा,मोहिनी देवगम,हेमंती विश्वकर्मा,रितेश प्रसाद,चंद्रमोहन तिउ,देवेन कुम्हार,दशरथ खंडाईत,चुगरा सुंडी,ब्राजील सुंडी,दिनेश मुंडा,देवानंद कुमार,ब्रजमोहन चाताम्बा,सुकमोहन लुगुन,बिजय देवगम,शत्रुघन हेम्ब्रम,कुंज बिहारी खंडाइत,मणिकांत पोद्दार,मुकेश सिंह,आलोक झा,सूरा लागुरी,शिव बजाज,दयानंद मलुवा,अनूप प्रसाद,प्रसन्न बिरुवा,बाबूराम लागुरी,संजय पति,सुजीत विश्कर्मा के अलावे अनेक कार्यकर्ता शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button