भाजपा कार्यकर्ता ने दिखाया मानवता का परिचय

जमशेदपुर।मुसाबनी के कुछ कार्यकर्ता जो झारखंड मुक्ति मोर्चा से जुड़े हुए हैं आज घाटशिला में आयोजित कल्पना सोरेन की सभा में आने के क्रम में उनकी गाड़ी की दुर्घटना हो जाती है इस समय क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ता अपने मानवता का मिसाल कायम करते हुए सारे झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं को जो जख्मी की हालत में रोड में पड़े हुए थे उन्हें उठाकर गाड़ी के द्वारा मुसाबनी सरकारी अस्पताल लाया गया एवं उनका प्राथमिक उपचार शुरू किया ! जख्मी की हालत में जामानी देवगम ,गोमाया बनारा , राय हेंब्रम, जोगी बनरा ,तोंगी दबगम, धर्मा देवगम को झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं बीच रास्ते में ही छोड़कर चले गए थे इनमें से कुछ कार्यकर्ताओं का दांत से खून निकल रहा था किसी का पैर पर चोट थी किसी के सिर पर चोट थी सारे का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है सांसद प्रतिनिधि सांसद प्रतिनिधि जयंत घोष के विशेष देखरेख पर इन लोगों का प्राथमिक उपचार हो पाया! चुनाव के विशेष अवसर पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने एक मानवता का अच्छा मिसाल पेश किया!