FeaturedUttar pradesh
		
	
	
भरवारी जन मे शिकायतो का विधायक ने मौके पर ही निस्तारण किया
12 शिकायतो का विधायक ने मौके पर ही निस्तारण किया शेष बची शिकायतो को निस्तारण हेतु संबंधित विभाग को पत्र के माध्यम से शीध्र जांच कर निस्तारण देतु निर्देशित किया।

नेहा तिवारी
प्रयागराज। कौशांबी चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता ने अपने केन्द्रीय कार्यालयो भरवारी मे जन सुनवाई कार्यक्रम किया जन सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता ने मुख्य रुप से बिट्टन देवी सर्वाकाजी से ,गांधीनगर भरवारी से नानकी देवी , नेता नगर , सरोजनी छोटी मौली से प्रधानमंत्री आवास हेतु प्रार्थना पत्र दिया , नेता नगर भरवारी से व्दारिका प्रसाद गौतम ने मोहल्ले के ही राजेश कुमार काजीपुर से चकबंदी नही किया गया, पुरानी बाजार भरवारी से नर्मदा प्रसाद ने अपने पट्टीदार भैयालाल पर जबरन जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया , विधायक ने सभी शिकायतो को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग को पत्र के माध्यम से समस्त शिकायतो का निस्तारण हेतु  निर्देशित किया।
				
