भगवान सिंह और सरदार शैलेंद्र सिंह ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी को भेजा पत्र, कानपुर की घटना की निंदा
जमशेदपुर। झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह एवं सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह ने संयुक्त रूप से ने से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेज कर दिनांक 24 सितंबर को कानपुर क्षेत्र के अमोल दीप सिंह भाटिया एवं उसकी पत्नी को भाजपा पार्षद सोभेंया शुक्ला के पति अंकित शुक्ला एवं अन्य द्वारा बहुत ही निंदनीय तरीके से मारपीट किए जाने पर अमोल दीप सिंह भाटिया के साथ मारपीट करने वालों को तत्काल अविलम गिरफ्तार करने की मांग की है तथा कानपुर पुलिस कमिश्नर पर सवाल उठाते हुए कहा गया है कि कानपुर पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा 324 326 354 147 148 149 504 506 लगाई गई है जबकि अमोल दीप सिंह के सर में काफी गंभीर चोट लगी है तथा उनकी एक आंख भी खराब हो चुकी है फिर भी इस केस में धारा 307 नहीं लगाया जाना प्रशासन की कार्यप्रणाली पर शक पैदा करता है जो अति निंदनीय है दोनों नेताओं ने दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर झारखंड के सिखों के साथ कानपुर पहुंचकर इस घटना के विरोध में धरना प्रदर्शन करने की घोषणा की है इस दौरान अगर कोई आप प्रिया घटना घटेगी तो उसकी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार की होगी।
सरदार शैलेंद्र सिंह एवं भगवान सिंह ने बताया की घटना के बाद 24 सितंबर से ही हम लोग दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी के पूर्व प्रधान एवं भाजपा के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा एवं कानपुर गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान हरविंदर सिंह लॉर्ड एवं नांदेड साहब के जसबीर सिंह धाम के संपर्क में है और पल-पल की जानकारी सिरसा एवं कानपुर गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान हरविंदर सिंह लॉर्ड द्वारा भेजी जा रही है उन्होंने मनजिंदर सिंह सिरसा एवं कानपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा की जा रही कार्रवाई पर संतोष व्यक्त किया है मुख्यमंत्री को दिए गए ज्ञापन की एक-एक प्रतिलिपि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर के प्रधान सरदार हरविंदर सिंह धामी सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा एवं दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान हरमीत सिंह कालका एवं महासचिव जगदीप सिंह काहालो नांदेड साहब के जसवीर सिंह धाम कानपुर गुरुद्वारा के प्रधान हरविंदर सिंह लॉर्ड पुलिस कमिश्नर कानपुर को भी भेजी गई है।