FeaturedJamshedpur
ब्लू डार्ट एक्सप्रेस लिमिटेड सह डीएचएल दलमा में किया- पौधारोपण
जमशेदपुर।।ब्लू डार्ट एक्सप्रेस लिमिटेड ने इस साल एक लाख तीन हजार पौधा झारखण्ड में लगाने का लक्ष्य रखा है। अब तक ब्लू डार्ट ने करीब 46 हजार पेड़ झारखण्ड के विभिन्न जिलों में लगा चुका है। इसी क्रम में आज डिमना झील के पास दलमा वाइल्डलाइफ सेंचुरी में ग्रीन गो टीम और गांव वालों के सहयोग से पौधारोपण किया गया। आज का कार्यक्रम ब्लू डार्ट झारखंड के एरिया मैनेजर संजय चौधरी व उनकी टीम की नेतृत्व में किया गया। जिसमें मुख्यरूप से जितेंद्र सिंह दिलीप कुमार आशीष मोहंती संतोष लाहा अंगद कुमार पांडे देबाशीष संजय सिंह धर्मेश पांडे शामिल थे। कंपनी ने विश्व हाथी दिवस के अवसर पर 12 अगस्त को हाता, जमशेदुर में पौधारोपण करेगी।