बैंक ऑफ़ इंडिया के अधिकारियों ने नकली अकाउंट बनाकर महिला के नाम पर लिया करोड़ो का लोन
जमशेदपुर। जमशेदपुर के बागबेड़ा निवासी ऋतु सिंह की बैंक ऑफ इंडिया में नकली अकाउंट बनाकर करोड़ों रुपए का लोन बैंक के अधिकारियों ने सैंक्शन किया यह मामला 2021 की है महिला ने बताया कि उनका बैंक आफ इंडिया में कोई भी अकाउंट नहीं है बैंक आफ इंडिया के अधिकारियों बैंक मैनेजर एवं बैंक ऑडिट करता सभी ने मिलकर रितु सिंह का नाम हस्ताक्षर पैन कार्ड के विवरण से गलत तरीके से करोड़ों रुपए का लोन निकालकर गबन कर लिया। उनके नाम पर 94 लाख का लोन लिया गया और उनके नाम का गलत कंपनी बनाकर लोन निकालना और भरना और गलत तरीके से नोटिस भेजकर खुद रिसीव कर लेना ऐसे बड़े अपराध बैंक के अधिकारियों द्वारा किया गया है रितु सिंह ने यह भी कहा कि वह कभी बैंक गई ही नहीं। जमशेदपुर के उपायुक्त के पास गुहार लगाने आई पीड़िता ने कहा कि उपायुक्त से काफी उम्मीद है बैंक ऑफ़ इंडिया के आला अधिकारियों बैंक मैनेजर एवं स्टाफ पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए एवं बैंक को लूटने से बचाने एवं शामिल लोगों की संपत्ति को जप्त कर बैंक से दिए गए कर्ज़ वापस करने और अधिकारियो बैंक मैनेजर स्टाफ एवं दलालों के ऊपर मानहानि का मुकदमा करने का भी आदेश दें और सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई जल्द किया जाए और इसका न्याय मिले।