बेसमेंट में भरे पानी मे डूबा 3 साल का सहनवाज की हुई मौत,स्थानीय लोगो ने बिल्डर पर लगाया लापरवाही का आरोप
मानगो थाना क्षेत्र के जवाहरनगर रोड नंबर 15 में खेलते समय 3 साल का मासूम शहनवाज शुक्रवार की शाम पानी भरा बेसमेंट में गर गया. घटना के बाद उसे इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.घटना के बारे में कपाली टीओपी के पास की रहने वाली शहनवाज की मां मेहरून निशा ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार के घर जवाहर नगर रोड नंबर 15 में अविष्कार हाइट्स गयी हुई थी. इस बीच शहनवाज खेल रहा था. काफी देर तक जब वह नहीं दिखा तब खोजबीन करने पर देखा कि वह पानी भरा बेसमेंट में स्थिर पड़ा हुआ है. इसके बाद उसे लेकर मानगो के गुरुनानक अस्पताल पहुंची. यहां से डाक्टरों ने एमजीएम अस्पताल लेकर जाने को कहा. यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.स्थानीय लोगों ने बताया कि बेसमेंट में 3 फीट तक बारिश का पानी भरा हुआ था. बारिश में बेसमेंट की हालत ऐसी ही रहती है. कुछ दिन पहले भी पानी भर गया था. इसके बाद मोटर से निकलवाया गया था. फिर बारिश होने से पानी भर गया था. लोगों ने कहा कि बिल्डर की ओर से अगर पानी निकलवाने का काम किया जाता तब इस तरह की घटना नहीं घटती.