FeaturedJamshedpurJharkhandNational

बृहद रूप से संपर्क अभियान चलाने को लेकर टोन्टो में भाजपा की हुई बैठक

चाईबासा : भारतीय जनता पार्टी मंडल टोन्टो की बैठक मंडल अध्यक्ष लेबेया लागुरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें प्रभारी बाबुराम लागुरी उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि के रूप में जिला महामंत्री प्रताप कटियार महतो एवं संजय पति भी उपस्थित रहे। बैठक में लाभार्थी संपर्क अभियान की समीक्षा की गई एवं बृहद रूप से संपर्क अभियान को चलाने की रूपरेखा तैयार की गई भूत स्तर पर बूथ अध्यक्ष के नेतृत्व में संपर्क अभियान चलाया जाएगा और लाभार्थियों से संपर्क कर प्रधानमंत्री मोदी का प्रणाम बोलते हुए मोदी को समर्थन के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए अपील किया जाएगा। उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा नमो एप्स अपलोड करते हुए नमो एप्स के माध्यम से माइक्रो डोनेशन भी किया गया। उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा आगामी चुनाव में हम कैसे कार्य करें कि हमारा सांसद गीता कोड़ा यहां से जीते इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं से सुझाव लिया गया।
बैठक में विकसित भारत संकल्प मोदी गारंटी के तहत सभी से सुझाव लिए गए। सभी सुझावों को 16 मार्च को रांची भेज दिया जाएगा। मौके पर भाजपा पूर्व प्रत्याशी मनोज लेयांगी, जिला उपाध्यक्ष राकेश बबलू शर्मा, सुरा लागुरी, सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय, प्रदीप हेस्सा, सुखदेव पान, अर्जुन दास, अनिल दास, रमुनि कुन्टिया, कमला देवी, सतरी खाण्डाईत, मनमोहन सुंडी, पांडु खेतवार, बिहार सुंडी, बहादुला हेस्सा, नरेंद्र नायक, सुदमा लागुरी, प्रताप हेस्सा, समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button