बूढ़ा पहाड़ डेवलपमेंट प्रोजेक्ट की प्रमुख बातें…
बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र के समेकित विकास के लिए 100 करोड़ की लागत से बूढ़ा पहाड़ विकास परियोजना ( BPDP) का शुभारंभ किया जा रहा है।
इस योजना के अंतर्गत गढ़वा जिले के टेहरी पंचायत के 11 गाँवों तथा लातेहार जिले के अक्सी पंचायत के 11 गाँवों का संपूर्ण विकास किया जाएगा।
यहां अनुसूचित जनजाति बाहुल्य गाँवों में कुल 11,890 लोग निवास करते हैं, जिनमें 5869 महिला एवं 6021 पुरूष हैं।
बूढ़ा पहाड़ डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के अंतर्गत इन सभी परिवारों की बुनियादी आवश्यकताओं जैसे : आवास, राशन, पेंशन, स्वास्थ्य, शिक्षा, शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के साथ-साथ उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की कार्रवाई की जाएगी।
इसके अतिरिक्त इस योजना के तहत इन सभी गाँवों में आधारभूत संरचना जैसे : सड़क, पुल-पुलिया, विद्यालय, भवन, आंगनबाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य उपकेन्द्र, सिंचाई की सुविधा एवं खेल के मैदान विकसित किए जाएंगे। BPDP के प्रथम चरण के अंतर्गत कुल 5 करोड़ की लागत से योजनाओं का शिलान्यास एवं परिसंपति वितरण किया जा रहा है।