FeaturedJamshedpur

बीड़ीओ से आंगनबाड़ी सेविकाओ ने की शिकायत, जानिए जेएसपीएस के बारे में क्या कहा

जमशेदपुर। मुसाबनी प्रखंड कार्यालय में कलस्टर सेविकाओं के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी,मुसाबनी सीमा कुमारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सेविकाओं द्वारा शिकायत किया गया कि जेएसएलपीएस द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों को पौष्टिक आहार उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है, केवल चालव और आलु ही दिया जा रहा है। इस पर पदाधिकारी द्वारा नाराजगी जाहीर करते हुए जेएसएलपीएस को बच्चों को पौष्टिक आहार देने का निदेश दिया गया। लापरवाही करने पर सख्त कार्रवाई करने का भी निदेश दिया गया। इसके अतिरिक्त प्लास्टीक और थर्माकोल का उपयोग नहीं करने और उपयोग करने पर कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। सभी सेविकाओं को इसपर जागरूकता अभियान चलाने का निदेश दिया गया। मौके पर बाल विकास परियोजना के सुपरवाईजर एवं आंगनबाड़ी केन्द्र की सेविका उपस्थित थी।

Related Articles

Back to top button