FeaturedUttar pradesh
बीज उत्पादन से होगी अधिक आय- डाँं शैलेश मार्कर
नेहा तिवारी
प्रयागराज। एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना अंतर्गत आयोजित माली प्रशिशण कार्यक्रम मे प्रोफेशर डाँ0 शैलेश मार्कर निदेशक अनुसंधान कृषि संस्थान नैनी प्रयागराज व्दारा प्रशिक्षण प्रतिभागियो को बताया गया है कि सब्जी उत्पादन मे यदि गुणवत्ता युक्त बीज किसान को मिले तो फसल का उत्पादन व उत्पादकता दोनो मे वृध्दि होगी डाँं मारकर व्दारा बताया गया कि मटर,भिंडि, बैगन,लोबिया मसूर ,राजमा आदि का बीज उत्पादन आसानी से किया जा सकता है बीज उत्पादन मे आइसोलेशन डिस्टेंस मेटेंन करना अत्यंत आवश्यक है। तकनीकि सत्र मे डाँ0 बी राजवाडे विभागध्यक्ष गधान विज्ञान विभाग नैनी प्रयागराज व्दारा बीज उत्पादन वाली फसलो मे उर्वरक एंव पोषक तत्व प्रबंदन की जानकारी दि गयी।