ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhand

बीएसआईएल कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों के आंदोलन को मिला आजसू नेता हरेलाल महतो का समर्थन

यदि स्थानीय को नौकरी नहीं तो हमारी जमीन वापस करें कंपनी : हरेलाल महतो

तिलक कुमार वर्मा
चांडिल । छोटालाखा स्थित बिहार स्पंज आयरन लिमिटेड कंपनी के खिलाफ स्थानीय जमीनदाताओं और ग्रामीणों का आंदोलन आज तीसरे दिन भी जारी है। जहां जमींदाताओं और ग्रामीणों ने रोजगार की मांग को लेकर कंपनी के मुख्य गेट को जाने वाली सड़क को बाधित कर दिया है। पंचग्राम विस्थापित एवं प्रभावित समिति छोटा लाखा और ग्रामसभा छोटालाखा के संयुक्त बैनर तले चल रही इस आंदोलन में उपस्थित होकर मंगलवार को आजसू के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने अपना समर्थन दिया। इस दौरान आजसू नेता हरेलाल महतो ने कहा कि पिछले तीस साल तक कंपनी बगैर चारदीवारी के चल रही थी लेकिन आजतक कंपनी को किसी तरह की परेशानी नहीं हुई, इसका अर्थ यह है कि यहां के स्थानीय लोगों ने कंपनी को भरपूर सहयोग किया है, यहां के ग्रामीण अच्छे हैं तभी जाकर कंपनी बगैर सुरक्षा व्यवस्था के सुचारू रूप से चल रही थी लेकिन अब कंपनी यहां के स्थानीय लोगों को नजरअंदाज कर रही हैं और नौकरी नहीं दे रही हैं। हरेलाल महतो ने कहा कि वे स्वयं भी कंपनी के विस्थापित हैं। जमीन खोने का दर्द भली भांति महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी जब तक स्थानीय लोगों को नौकरी नहीं देती हैं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। हरेलाल महतो ने कहा कि हमलोगों ने यह जमीन बीएसआईएल कंपनी को दिया है, न कि किसी वनराज कंपनी को दिया है। जमीन के बदले सभी लोगों को नौकरी देने का समझौता हुआ था। अब वनराज स्टील कंपनी इसका संचालन करने जा रही हैं और अपना मनमर्जी से काम कर रही हैं, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो आंदोलन को व्यापक रूप देने का काम करेंगे। इस दौरान हरेलाल महतो ने आजसू पार्टी और जन सेवा ही लक्ष्य की ओर से भी ग्रामीणों के आंदोलन को नैतिक समर्थन देने की घोषणा कर दी। हरेलाल महतो ने कहा कि स्थानीय प्रशासन को इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप कर समाधान करने की पहल करनी चाहिए। इस मौके पर आशुतोष बेसरा, जगन्नाथ माझी, गुरुचरण किस्कु, ठाकुर दास महतो, लक्ष्मी कांत महतो, बबलू बेसरा, शंभु प्रमाणिक, मदन प्रसाद, गिरीधारी महतो, सुबोध सिंह सरदार, समर सिंह सरदार आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button