FeaturedJamshedpurJharkhandNational

बिहार की काजल कुमारी को ज्योतिष विज्ञान समिति वाराणसी से आर्यभट्ट ज्योति शास्त्र विशारद की विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त हुई


पटना। बिहार की काजल कुमारी ने अपनी प्रतिभा के द्वारा पुरे बिहार का नाम रोशन किया हैं। कल दिनांक मंगलवार की शाम को इन्हें ज्योतिष विज्ञान समिति वाराणसी ने आर्यभट ज्योतिष शास्त्र विशारद की विशिष्ठ उपलब्धि प्रदान की हैं । ज्योतिष के क्षेत्र में ये एक बड़ी उपलब्धि हैं ।जो कि सुश्री काजल कुमारी जी ने मात्र 20 साल की उम्र में ही हासिल किया हैं । ये बिहार के सासाराम के छोटे से गांव से हैं । और वर्तमान में बिहार की राजधानी पटना में रहती हैं। अपनी इस उपलब्धि का श्रेय ये अपने माता पिता और गुरुजनों को देती हैं। ज्योतिष शास्त्र में परांगत इन विदुषी ने ज्योतिष पर आधारित 4 पुस्तकें भी लिखीं हैं जो की अद्भुत हैं । इनकी पुस्तकों के नाम इस प्रकार हैं ज्योतिष कालपाश , ज्योतिष सिद्धांत, ज्योतिष एक अलौकिक शक्ति, ज्योतिष रहस्य इत्यादि। अभी तक इतिहास में हमने गार्गी, लोपमुद्रा ,मैत्रेयी आदि को ही पढ़ा हैं अब इतिहास के इन पन्नों में लोग इस विदुषी को भी पढ़ेंगे, जानेंगे। अपनी प्रतिभा द्वारा ये अपने साथ पुरे बिहार को विशेष पहचान दिला कर नाम रौशन कर रही हैं।

Related Articles

Back to top button