FeaturedJamshedpurJharkhandNational

बिहार एन्ड झारखंड सब एरिया के जनरल ऑफिसर कमांडिंग ने जमशेदपुर आर्मी कैंप का किया दौरा


बिहार एन्ड झारखंड सब एरिया दानापुर से आये जी ओ सी मेजर जनरल विकास ने आर्मी कैम्प सोनारी का दौरा किया। स्थानीय यूनिट के सीनियर ऑफिसर्स के साथ साथ स्टेशन हेडक़वाटर, ई सी एच एस एवं कोल्हान के सैनिक कल्याण पदाधिकारी कर्नल किशोर सिंह से मुलाकात की। कर्नल किशोर सिंह ने उनका स्वागत करते हुवे कोल्हान के पूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं उनके आश्रितों का ख्याल करते हुवे जमशेदपुर में सैनिक आराम घर बनवाने, चाईबासा में सिविल अस्पताल और जमशेदपुर में टी एम एच को ई सी एच एस के साथ इम्पैनल कराने एवं जमशेदपुर में स्पर्श नोडल कार्यालय खोलवाने की माँग की। इसके साथ ही यहाँ रह रहे सेना के अवकाश प्राप्त अधिकारी ब्रिगेडियर रणविजय सिंह ब्रिगेडियर वैद्यनाथन ब्रिगेडियर पी के झा कर्नल अय्यर एवं एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल राजेश गुप्ता कर्नल रजनीश शर्मा एवं जमशेदपुर स्थित सैनिक संस्थाओं के प्रतिनिधि के रूप में वेटरन शौर्य चक्र विजेता मुहम्मद जावेद बी बी बंसल भूषण सिंह सुशील कुमार सिंह डॉक्टर कमल शुक्ला अवधेश कुमार मनोज सिंह एवं चाईबासा से आये पिता पुत्र लॉरेंस सुंडी एवं ज्योति कुमार सुंडी से भी मुलाकात कर हाल चाल जाना। जी ओ सी ने यहाँ के सैनिकों की तारीफ करते हुवे कहा कि हमें अपने आप सेना के अनुशासन का ध्यान रखते हुवे सैनिक परिवार से सम्बंधित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जिला सैनिक बोर्ड, ई सी एच एस एवं कैंटीन के माध्यम से लेते रहना चाहिये। समय समय पर इसमें पहले से बहुत सुधार हुआ और आगे भी जारी रहेगा क्योंकि आज जो सेना में कार्यरत हैं कल उन्होंने भी इन सुविधाओं की जरूरत होगी। कैंटीन में जरूरत के सामान पूरे महीनें उपलब्ध रहे इस विषय में भी चर्चा हुई। आर्मी यूनिट के अलावा जी ओ सी महोदय ने टी एम एच के जी एम एवं टाटा मोटर्स के वरीय पदाधिकारियों से भी मुलाकात की। एवं पूर्व सैनिकों से सम्बंधित अन्य समस्याओं को लिखित रूप से स्टेशन हेडक़वाटर के माध्यम से भेजवाने की सलाह दी। साथ ही कर्नल वेटरन गौरव पांडेय एवं ए क्यू एम जी कर्नल दिवाकर सेगल को निर्देश दिया की वेटरन्स द्वारा दिये गए समस्याओं के निदान के लिये हर सम्भव प्रयास निरन्तर होते रहना चाहिए जिससे इनका जीवन सुखमय एवं समृद्ध बना रहे। मीटिंग में उपस्थित वेटरन्स ने जी ओ सी महोदय एवं उनके साथ आये पदाधिकारियों का धन्यवाद दिया।

Related Articles

Back to top button