FeaturedJamshedpurJharkhand

बिष्टुपुर में होगा नौ दिवसीय श्रीमद देवी भागवत कथा ज्ञान यज्ञ साकची अग्रसेन भवन में धर्म-गोष्ठी सभा आयोजित


जमशेदपुर: जगज्जननी भगवती श्रीमाता ललिताम्बा की महती कृपा से और अलौकिक संयोग से लौहनगरी में नौ दिवसीय विशाल ऐतिहासिक सहस्त्र चंडी महायज्ञ एवं श्रीमदद्देवी भागवत कथा ज्ञानयज्ञ अनुष्ठान का सत्संकल्प हुआ है। जिसका आयोजन बुधवार 28 दिसम्बर 2022 से 5 जनवरी 2023 गुरूवार तक आन्ध्रा भक्त श्रीराम मन्दिर बिष्टुपुर में सम्पन्न होगा। श्रीविद्या शक्तिसर्वस्वम् टाटानगर ईकाई के नेतृत्व में इसके सफल आयोजन हेतु श्री अग्रसेन भवन साकची में परमपूज्य गुरुदेव विजयगुरु के सान्निध्य में एक धर्म-गोष्ठी सभा हुई। गुरुदेव विजयगुरु समेत समाजसेवी अशोक भालोटिया, निर्मल काबरा, विजय आनन्द मूनका, मुकेश मितल, अरूण बांकरेवाल, प्रदीप अग्रवाल (जादूगोड़ा)के द्धारा संयुक्त रूप से सभा का दीप प्रज्जवलित कर विधिवत उदघाटन किया गया। सभा में अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री श्याम केन्द्रीय समिति टाटानगर के सचिव पवन अग्रवाल ने अध्यक्ष महावीर अग्रवाल की उपस्थिति में नौ दिनों तक के भंडारा की पूरी जिम्मेदारी लेने का प्रस्ताव दिया। इस पर आगामी बैठक में विचार करने के बाद निर्णय लिया जायेगा। सभा का सफल संचालन करते हुए राजेश पसारी ने बताया कि इस नौ दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान में सभी भक्तगण सपरिवार शामिल होकर पुण्य के भागी बन सकते हैं। सभा में प्रमुख रूप से अशोक चौधरी, ओमप्रकाश रिंगसिया, अशोक मोदी, नरेश मोदी, प्रदीप अग्रवाल (कदमा), मदन अग्रवाल, गगन रूस्तोगी, ललित डांगा, टीनू अग्रवाल, विमल गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता, उषा चौधरी, रंजना केडिया, अंकिता लोधा, प्रेम गुप्ता, सुरेश अग्रवाल आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button