FeaturedJamshedpurJharkhand

बिष्टुपुर में रेसिपी रेस्तरां का उद्घाटन कल करेंगे पूर्व विधायक अरविंद सिंह : ज्योति मुखर्जी


जमशेदपुर : बिष्टुपुर मेन रोड स्थित भगवान दास बिल्डिंग के द्वितीय तल (पीसी ज्वैलर्स के समीप) में फैमिली रेस्टोरेंट ‘रेसिपी’ का शुभारंभ कल, बुधवार को ईंचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह संध्या 6 बजे करेंगे. उक्त रेस्टोरेंट में इंडियन, चाईनीज, तंदूरी, बिरयानी और बंगाली भोजन सहित प्रत्येक प्रकार के भोजन परोसे जाएंगे. उक्त जानकारी आज रेस्टोरेंट में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इसके संचालक ज्योति मुखर्जी, प्रियदर्शी भट्टाचार्य तथा श्रेया ने संयुक्त रुप से दी. श्री मुखर्जी ने बताया कि वे ग्राहकों को फ्रेश भोजन कराने में विश्वास रखते हैं. उनके यहां बने मटन, मछली सहित विशेष कर बंगाली भोजन की बात ही निराली है. मटन के छह प्रकार के व्यंजन बनाने में उन्हें महारत हासिल है, शेफ को पिछले 22 वर्ष का अनुभव प्राप्त है.
ज्योति ने बताया कि ग्राहकों को मनोरंजन हेतु रेस्टोरेंट में ही लाइव म्युजिक का आनंद भी ग्राहक उठा सकेंगे. ग्राहकों के निजी आयोजनों को ख्याल रखते हुए 20-25 लोगों के बैठने के लिये फैमिली लाउंज भी बनाया गया है. वैसे रेस्टोरेंट में कुल 70-75 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. अगर ग्राहक एकदिन पूर्व बुकिंग कर अपनी पसंद के अनुसार भोजन की सूची दे दें तो वे भी उसे तैयार कराएंगे. उद्घाटन ऑफर के तहत आगामी दो माह तक प्रत्येक ग्राहकों को 10 से 15 प्रतिशत छूट दी जाएगी. यहां से होम डिलीवरी की भी व्यवस्था रहेगी।

Related Articles

Back to top button