FeaturedJamshedpurJharkhand

बिष्टुपुर तुलसी भवन में जेसीआई का लाइफस्टाइल कंज्यूमेक्स मेला का समापन

जमशेदपुर। शहर की सामाजिक संस्था जेसीआई जमशेदपुर पहचान की महिलाओं द्धारा बिष्टुपुर तुलसी भवन में तीन दिवसीय लाइफस्टाइल कंज्यूमेक्स मेला 2023 (प्रदर्शनी सह बिक्री) का आयोजन पहली बार किया गया। जिसका समापन मंगलवार 21 मार्च को हुआ। मेला तीनों दिन सुबह 10 से रात 09 बजे तक चला। मेला में तीनों दिन भीड़ उमड़ी। इस प्रदर्शनी मेला में कुर्ती, साड़ी, गिफ्ट आइटम, चादर, बांदरवाल, लड्डू गोपाल की पोशाक, हाथ के बने हुए मंगोड़ी, पापड़, अचार, पेंटिंग आदि के 40 स्टॉल लगाये गये थे। जिसमें सही दाम पर एक ही छत के नीचे अनेक समान लोगों को मिले। मेला में जमशेदपुर एवं रांची समेत कोलकाता और मुंबई आदि शहरों से भी महिलाएं स्टॉल लगाने के लिए आयी थी। इस अवसर पर स्टॉल लगायी महिलाओं सहित प्रदर्शनी में आए हुए लोगों ने भी जेसीआई संस्था और यहां की व्यवस्था की भूरी-भूरी प्रशंसा की। रविवार से शुभारंभ हुआ इस लाइफस्टाइल प्रदर्शनी सह बिक्री मेला का उदघाटन रविवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की पत्नी समाजसेविका सुधा गुप्ता ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया था। सुधा गुप्ता नेे संस्था को हमेशा सहयोग के लिए तत्पर और तैयार रहने की बात कही। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता हैं कि जेसीआई जमशेदपुर पहचान का पहला प्रयास बहुत ही अच्छा रहा। इसे सफल बनाने में कविता धूत, संगीता काबरा, बीना देबूका चांदनी, पूजा मोदी, स्वाति संगीता, सीमा अग्रवाल, सुजाता, मंजू बकरेवाल, नीमा मोदी, जया, रिेकू, रिया सहित संस्था की सभी महिलाओं का योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button