FeaturedJamshedpur
बिल्ला पाठक का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया
जमशेदपुर। नामदा बस्ती में आज सूरज राहुल की टीम ने मिलकर बिल्ला पाठक का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया । इस अवसर पर शाम को नामदा बस्ती काली मंदिर में मंगल आरती होने के बाद चौक पर केक काटा गया और फिर मिठाई बांटी गई।
मौके पर सूरज राहुल गुड्डू संजीव विजय विनय चिंटू सतीश ज्योति संतोष वैप आई और रविंदर सिंह सोहल आदि उपस्थित थे।