बिरसानगर साई सरस्वती इंग्लिश स्कूल के 15वे वार्षिक खेलकूद में शामिल हुए युवा समाजसेवी रवि जायसवाल, बोले बच्चे समाज का भविष्य
प्रतिभागी विजेताओं को किया पुरुस्कृत, दिया आशीर्वाद
जमशेदपुर। बिरसानगर जोन नंबर 6-बी स्थित साई सरस्वती इंग्लिश स्कूल का 15 वां वार्षिक खेलकूद दिवस ज्ञानदीप ग्राउंड में रविवार को आयोजित किया गया। इस समारोह का उद्घाटन डीसी मंजूनाथ भजंत्री, डीईओ निर्मला बरेलिया ने किया। इस मौक़े पर
विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित जमशेदपुर के युवा समाजसेवी रवि जायसवाल शामिल हुए और स्कूल के बच्चों का होंसला बढ़ाया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बच्चे समाज का भविष्य हैं। अच्छा पढ़ लिखकर और खेलकूद कर वह बेहतर समाज का निर्माण करते हैं। उन्हें इस आयोजन में शामिल होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह हमेशा स्कूल प्रबंधन के साथ खड़े हैं। उन्होंने विजेता बच्चों को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर पुरुस्कृत भी किया और अपना आशीर्वाद दिया। इनके अलावा मजदूर नेता राकेश्वर पांडे एवं अन्य स्कूलों से जेवियार इंग्लिश स्कूल तमोलिया के अध्यक्ष अशोक तिवारी, जेवियर पब्लिक स्कूल गोविंदपुर व आसनबनी से सुनील सिंह और निभा सिंह शामिल हुए। इस दौरान बच्चों के बीच विभिन्न खेल क्रमशा मास्क रेस, झंडा रेस, चम्मच गोली रेस, धीमी साईकिल रेस, बोरी रेस, बिस्किट रेस, कुर्सी, स्कीपिंग, रिले रेस, पोम पोम ड्रील शामिल है। बच्चों के साथ साथ अभिभावकों ने भी इस दिवस का खूब आनंद लिया। आयोजन को सफल बनाने में
सरस्वती स्कूल के निदेशक जयंती शुभम, प्रिंसिपल अनिल घोष, समन्वयक जानकी श्रेष्ठ, किरणजीत कौर, अन्नपूर्णा, शिक्षिका श्वेता सिंह, सूबेदिता, सिमरन, ईशा, संध्या, पलल्वी रानी, सोनी, चंदना, मैरी, मारिया, श्रुति, नीतू, कैशर, मिंटी, मधुमिता, अंजली आदि गुरुजनों और स्टॉफ का योगदान रहा।