FeaturedJamshedpurJharkhandNational

बिरसानगर संडे मार्केट में शरबत एवम शीतल जल वितरण

जमशेदपुर।बिरसानगर संडे मार्केट में बोल बम सेवा ट्रस्ट के नवयुवकों के द्वारा मार्केट में दुकानदारों के बीच उनके पास जा जाकर ग्लूकोज का शरबत पिलाया गया। नव युवकों के चार-पांच ग्रुप ने इस भीषण गर्मी की तपती दोपहरी में जब बाजार में आए हुए दुकानदार, जो सुबह से शाम तक अपना दुकान लगाकर आम जनता के लिए अपनी सेवा प्रदान करते हैं, उनके प्रति यह सेवा ट्रस्ट के नवयुवकों ने सराहनीय पुण्य का काम किया है। उनके इस कृत्य ने बाजार में मौजूद आम जनमानस को भी इस तरह के कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
विदित हो की नवयुवकों का यह सेवा ट्रस्ट हर वर्ष कांवड़ियों के लिए बैद्यनाथ धाम के रास्ते में,तारापुर में सेवा शिवीर लगाते हैं ,जिसमे आने वाले कांवड़ियों के लिए निःशुल्क भंडारा , एवम स्वास्थ सेवाएं की जाती हैं।
इस बरसात के पहले पर्यावरण को बचाने के लिए पौधा रोपण की विस्तृत योजना है।
आज के इस कार्यक्रम में सर्व श्री आरके सिंह विवेक सिंह अनीश कुमार पंकज सिंह सोनू निशांत राहुल आशीष पाल अभिषेक सिंह एवं अन्य समाजसेवी जो बाजार में इन युवाओं के कार्य को देखते हुए इसमें जुड़ गए थे।
आम जनता ने आज के इस शरवत वितरण कार्यक्रम को देखकर इनकी भूरी भूरी प्रशंसा की और ऐसे सामाजिक कार्य को अनुकरणीय बताया।

Related Articles

Back to top button