बिरसानगर में बच्चों ने सीखी सरस्वतीं माँ की स्केच बनाने की आर्ट, पेंटर नीतू दूबे ने दिया प्रशिक्षण
जमशेदपुर कमज़ोर एवं अभिवंचित वर्ग के बच्चों को निःशुल्क पेंटिंग सिखाने के लिए ह्यू विंग्स आर्ट सेंटर की संचालिका ने कदम बढ़ाया है। ग्रीष्म अवकाश को उपयोगी बनाने के लिए शहर के अलग अलग जगहों पर पेंटिंग की प्रशिक्षण मुहैया कराई जायेगी। बिरसानगर के जोन नंबर 8 स्थित मोची बस्ती में ह्यू विंग्स आर्ट सेंटर की नीतू दूबे ने बच्चों को आसान तरीके में सरास्वती माँ की स्केच बनाने का हुनर सिखाया। महिला विकास समिति द्वारा संचालित चित्रकला कक्षा में उक्त शिविर का आयोजन हुआ। एक घंटे के प्रशिक्षण में ही बच्चों ने स्केच की आसान ट्रिक को सिखा। युवा नीतू दूबे अपनी पेंटिंग के लिए प्रख्यात हैं। सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक भी हैं। नीतू दूबे ने बताया की उन्हें महसूस हुआ की अपने शहर में ही काफी बच्चे पेंटिंग कला में रुचि तो रखते हैं लेकिन धन या समय अभाव के कारण प्रशिक्षण नहीं ले पातें। इसी समस्या को देखते हुए निर्णय किया की इस ग्रीष्म अवकाश को वैसे बच्चों के लिए उपयोगी बनाई जाये। पेंटिंग सीखने के लिए बहुत से बच्चों ने संपर्क किया है। उन्हें सुविधा अनुसार अलग अलग स्थान पर प्रशिक्षण देने की दिशा में प्रयास की जायेगी। फिलहाल संसाधन सीमित है, इसलिए सभी तक पहुंचना मुमकिन नहीं है। आगामी दिनों में बेहतर कार्य योजना बनाकर मेगा आर्ट कैंप आयोजित की जायेगी। बिरसानगर के मोची बस्ती में करीब 20 बच्चों को सरस्वती माँ की स्केच सिखाई गई।