FeaturedJamshedpurJharkhand

बिरसानगर पी०एम०आवास का नगर विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा किया गया निरीक्षण

जमशेदपुर । अधिसूचित क्षेत्र समिति के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के घटक-3 अन्तर्गत बिरसानगर जमशेदपुर में बन रहे किफायती आवास परियोजना G+8 संरचना के अनुरूप 32 ब्लॉक में कुल 9592 आवासों का निर्माण किया जाना है, जिसमे अबतक कुल 7372 आवास का निर्माण कार्य शुरू हो गया है जिसका निरीक्षण नगर विकास विभाग के अधिकारि, श्री राजन कुमार, एवं अभियंता दिनेश दिवेदी जी द्वारा किया गया जिसमे मुख्य रूप से निर्माण की गूनवक्ता की जांच की गई, जो सही पायी गयी, अधिकारियों द्वारा निर्माण कर रहे संवेदको तथा जुडको के परियोजना प्रबंधक को कार्य मे तेजी लाने का निर्देश दिया ताकि योजना ससमय पूरी की जा सके, जिसके बाद जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी श्री संजय कुमार द्वारा सभी अधिकारियों के साथ बैठक की गयी, जिसमे गृह ऋण, लॉटरी, तथा कार्य की गुंण्वक्ता से संबंधित चर्चा की गयीl बैठक मे मुख्य रूप से आवास योजना के नोडल पधाधिकारी राहुल कुमार , टाउन प्लानर दीपक माझी, मुनिसिपल् फाइनेंस सरिता कुमारी, नगर विकास विभाग के अधिकारि, श्री राजन कुमार, एवं दिनेश दिवेदी इत्यादि शामिल थे।

Related Articles

Back to top button