बिछड़े हुए मासूम को पुलिस ने मिलाया,रो रोकर बुरा स हाल हो गया था परिजन का
नेहा तिवारी
वाराणसी ।। शिवपुर पुलिस उस समय एक बिछड़े मासूम के परिजन के रोते हुए परिवार को खुश कर उसे उसका बिछड़ा हुआ मासूम मिलाया जिस समय परिवार अपने मासूम बच्चों को दर दर भटक कर पूरे इलाके में खोजते खोजते परेशान हो गया था,बड़ागाँव थानाक्षेत्र के किराए पर रह रहे मंशापुर हरहुआ के निवासी वासिर अहमद का मासूम पुत्र 11वर्षीय आमिर अपने घर के रास्ते को भटक कर शिवपुर के चाँदमारी क्षेत्र में आकर भूख प्यास से ब्याकुल अकेले घूम रहा था उस समय चाँदमारी चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह अपने हमराही सिपाही ब्रजकिशोर यादव व भरत सिंह के साथ देर शाम को चेकिंग गस्त पर निकलकर चाँदमारी रिंग रोड़ पर भ्रमण कर रहे थे उसी समय एक लड़का रोते हुए दिखाई दिखा तो शिवपुर थाने के चाँदमारी चौकी पर तैनात दरोगा प्रकाश सिंह ने रुककर बच्चे से उसके रोने का कारण पूछे तो मासूम बच्चे ने अपना नाम मो0 आमिर पुत्र वारिस निवासी मंशापुर हरहुआ थाना बड़ागाँव बताया और यह भी बताया कि हम लोग चन्दरगावा वार्ड नं0 11 पूर्णिया बिहार के रहने वाले है और हमारे पापा यहां रहकर काम करते है,चाँदमारी में तैनात दरोगा प्रकाश सिंह ने हरहुआ पुलिस के सहयोग से परिजनों को चौकी पर बुलाया जिसके बाद सूचना पर मासूम के फुफ्फा जाहिद हुसैन मौके पर पूरे परिवार के साथ रोते बिलखते हुए आये और अपने मासूम पुत्र को देखते ही सबकी आंखे खुशी से भर उठी,बिछड़े मासूम के परिवार वाले चाँदमारी पुलिस के प्रति सहानुभूति दिखाते हुए आपने मासूम बच्चे को अपने साथ लेकर घर चले गए