FeaturedJamshedpurJharkhand

बालासोर घटना ने….

बालासोर ट्रेन हादसे ने जमशेदपुर के लोगों को 1995 में फिरोजाबाद ट्रेन हादसे की याद दिला दी जिसमें पुरुषोत्तम एक्सप्रेस दुर्घटना में मीटत 307 लोगों में जमशेदपुर के एक सौ से अधिक लोग थे

रहनुमा के रूप में उभर कर आए थे सरदार शैलेंद्र सिंह

बालासोर ट्रेन हादसे ने जमशेदपुर के लोगों को 1995 में फिरोजाबाद ट्रेन हादसे की याद दिला दी जिसमे परसोत्तम एक्सप्रेस दुर्घटना में मिटत307 लोगों मैं जमशेदपुर के एक सौ से अधिक लोग थे
उस वक्त युवा कांग्रेश नेता वर्तमान में झारखंड गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह मृतकों के परिवारों के रहनुमा के रूप में उभर कर सामने आए थे और 307 मृत लोगों की तस्वीरें फिरोजाबाद से जमशेदपुर लाकर जुगसलाई अशोका होटल के सामने कुलदीप मेमोरियल क्लब में शिविर लगाकर प्रदर्शनी लगाकर 56 से अधिक लोगों की पहचान करवाने में सफल रहे थे और तत्कालीन उपायुक्त श्री गोरेलाल यादव के भरपूर सहयोग से कई लोगों को रेलवे से मुआवजा दिलवाने में सफल हुए थे.

Related Articles

Back to top button