FeaturedJamshedpurJharkhandNational

बारिडीह बस्ती में अक्षय के शिलान्यास पट पर लिखा कुछ और एवं वास्तविकता कार्य हो रहा कुछ और : बबलू झा

जमशेदपुर। ज्ञात हो कि चार दिन पूर्व बबलू झा जिला उपाध्यक्ष ने बारीडीह बस्ती में नव निर्माण सड़क की शिकायत पूर्वी विधानसभा के विधायक श्री सरयू राय से किया था।

आपको बताता चलूं की 11.2.2024 को उप नगर आयुक्त जमशेदपुर अक्षय के द्वारा बजरंग चौक बारीडीह होते हुए भोजपुर कॉलोनी पार्क तक सड़क का कालीकरण, प्लैंक में पेवर्स ब्लॉक का अधिष्ठापन एवं नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास सांसद एवं विधायक के कर कमल द्वारा किया गया था जिसकी कुल राशि रू 12087371.00 है।
जब कार्य शुरू हुआ तो पूरे सड़क में कालीकरण के जगह पेवर्स ब्लॉक का इस्तेमाल कर बिछाने का कार्य किया जा रहा है, जिसकी जानकारी बस्ती निवासी सह जिला उपाध्यक्ष बबलू झा को दिया गया।
चुकीं यह शिलान्यास पूर्वी विधायक द्वारा किया गया था तो बबलू ने इसकी शिकायत उनको किया जिस पर आज विधायक स्वंम निरक्षन करने पहुचे और पाया कि शिकायत बिल्कुल सही है।

बबलू झा एवं बस्ती वासियों ने बस्ती में कई समस्याए से विधायक को रुबरु करवाया जिसमें प्रमुखता से नाला कि साफ़ सफाई, कचड़ा उठाव की समस्या एवं श्रीराम टावर बहुमंजिला इमारत बनाने के कर्म में इलेक्ट्रिक खंबा को किस तरह अंदर किया गया एवं पांच पांच तल्ला इमारत बनने से सड़क में जाम की स्थिति को प्रमुखता से बताया। विधायक सरयू राय ने बस्ती वासियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए तुरंत अक्षय के पदाधिकारी से बात की एवं आश्वासन दिया की बहुत जल्द इस लापरवाही पर कार्य किया जाएगा।
बारीडीह बस्ती से पी एन झा, गणेश झा, बबलू झा उत्तम गोराई, वरुण कुमार, सनातन कुमार, कृष्णा भगत, लखींद्र विशाल कुमार अभिषेक कुमार, अंकित एवं अन्य उपस्थित हुए।

Related Articles

Back to top button