बाबासाहेब आम्बेडकर जयंती एवं मोइरँग दिवस धूमधाम से मना
जमशेदपुर। ट्यूब रिक्रिएशन क्लब में अभ्युदय, सेवा भारती, पूर्व सैनिक सेवा परिषद, क्रीड़ा भारती ने संयुक्त रूप से बाबासाहेब भीमराव रामजी आम्बेडकर जी की जयंती एवं मोइरँग दिवस काफी धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में नगर के सैकड़ो गणमान्य नागरिकों के साथ बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों की भी उत्साहपूर्ण उपस्थिति उल्लेखनीय रही। इस अवसर पर रक्तदान महोत्सव का भी आयोजन हुआ। इसमें 73 यूनिट रक्तदान हुआ। रक्तदान में अनेकों वीर नारियों ने भी बढ़चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम में मुख्यअतिथि स्वरूप समाजसेवी श्री आर के सिंह, अतिथि स्वरूप श्री राजा झुनझुनवाला, श्रीमती पूर्वी घोष, नेपाली समिति के सचिव श्री शंकर थापा, बारीडीह के नगर कार्यवाह श्री अश्विनी शुक्ल, पूर्व सैनिक सेवा परिषद के महानगर अध्यक्ष श्री विनय यादव, श्री वरुण कुमार, श्री जितेंद्र सिंह, श्री हन्नी परिहार उत्साहवर्धन के लिये उपस्थित रहे। सेवा भारती के सचिव श्री प्रसेनजित तिवारी ने बाबासाहेब की जीवनी पर विस्तृत प्रकाश डाला एवं उन्हें भारतीय समाज जीवन में अनमोल हीरा एवं हीरो बताया। उन्होंने मोइरँग दिवस की भी अद्भुत विजय जिसमें भारतीय सैनिकों की अदम्य वीरता का भी वर्णन किया। पूरे आयोजन को व्यवस्थित करने में श्री संजय मिश्रा टीपू जी, श्री राकेश कुमार, अधिवक्ता श्री राजेश कुमार, श्री प्रदीप चटर्जी, रितेश कुमार, श्री प्रमोद सिंह, शशि भूषण कुमार, सहित दर्जनों पूर्व सैनिकों की महती भूमिका रही। इस अवसर पर आशीर्वाद हेतु श्री खजांची मित्तल, श्री बसंत खले, श्री सतीश सिंह, श्री चंद्रशेखर सिंह, उल्ल्हास साणे, उल्ल्हास झुनझुनवाला, विनोद अग्रवाल, RSS के महानगर कार्यवाह श्री रविन्द्र नारायण सिंह की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।