FeaturedJamshedpurJharkhand

बाबर जैसे लोगो द्वारा जिला पुलिस को बदनाम करने की साजिश विफल ,उल्टे कार्रवाई करे प्रशासन :-अप्पू तिवारी

आजसू प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जिला प्रसाशन से यह मांग किया है कि जिलां के पुलिसिया कार्रवाई को बदनाम करने और पुलिस पर वेवजह झूठा आरोप लगा शहर के माहौल खराब करने की साजिश रचने वाले बाबर खान पर कार्रवाई हो ,साथ ही विशेष धर्म के लोगो को हिन्दू धर्म के खिलाफ लड़ाने झगडाने का कार्य भी बाबर खान द्वारा किया जाता रहा है जो शहर के चिन्तनीय है ऐसे लोगो पर जिला प्रशासन को कड़ी नजर रखते हुए आपराधिक मुकदमा दर्ज कर पूर्व के भी मामलो की जांच होनी चाहिए ,साथ ही ऐसे लोग जो किसी खास दल के नेता बता कर लोगो को भयभीत कर शहर को दूषित करने का प्रयास करते रहते है ।
जिला प्रशासन की जांच से सन्तुष्ट है और उम्मीद करते है कि लाइन हाजिर हुए पदाधिकारियो को स्वतः थाना में पदास्थापित करने का कार्य करे।

Related Articles

Back to top button