FeaturedJamshedpurJharkhand

बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के फिल्टर प्लांट का काम कोर्ट के आदेश पर शुरू

जमशेदपुर। अदालत के आदेश पर बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी शुरू हो गया है। इस संबंध में विनय सिंह ने कहा 27 अप्रैल से कोर्ट के आदेश पर काम चालू है । कार्यपालक अभियंता ने भी रिटर्न में दिया है कि 27 तारीख से कम चालू है।लेकर मंगलवार को कम चालू कर बंद कर फिर से बंद कर दिया गया था। 15 महीने के अंदर काम को पूरा करके ठेकेदार को देना है।4 महीना ऐसे ही पर हो चुका है।
सुबोध झा ने कहा 10 सितंबर से तेजी से कम को चालू किया गया विभाग के अधिकारी ठेकेदार सभी लोग उपस्थित थे। काम चालू रहेगा शिलान्यास जिनको करना है करते रहेंगे। बागबेड़ा की 1140 घरों के 20000 जनता को स्वच्छ पानी पिलाना बागबेड़ा महानगर विकास समिति के सदस्यों का कार्य है। बागबेड़ा महानगर विकास समिति के जल आंदोलन झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करने डीसी कोर्ट में मुकदमा दर्ज करने एवं कई प्रकार के आंदोलन के प्रयास किए जाने के बाद इस योजना के लिए एक करोड़ 88 लाख रुपया की स्वीकृति हुई है ।और बागबेड़ा में हर्ष का माहौल है आज के काम चालू होने से जनता में खुशी है।

Related Articles

Back to top button