बागबेड़ा शंख बाजार मैदान में 113 लो का निशुल्क इलाज : सुबोध झा
जमशेदपुर। बागबेड़ा के शंख बाबा मैदान में बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष भाजपा नेता सुबोध झा ने बागबेड़ा कीताडीह एवं घाघीडीह पंचायत क्षेत्रों में निशुल्क स्वास्थ्य केंद्र की मांग जिला प्रशासन एवं टी एस आर डी एस टाटा स्टील से अस्थाई तौर पर निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाने की मांग किए थे। सरकारी व्यवस्था के अंतर्गत टीएसआरडीएस के माध्यम से हर महीने के 20 तारीख को बागबेड़ा के शंख बाबा मैदान में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा। सुबोध झा ने कहा आज के इस शिविर में आए हुए। डॉक्टर श्री तन्मय विश्वास, डॉ प्रतिभा सिन्हा एवं रजनीश जी मनीष जी सुलेखा देवी ने पूरा सहयोग प्रदान किया। डॉक्टर श्री विश्वास ने कहा है और भी स्थानों पर कैंप लगाने का आदेश प्राप्त हो चुका है। सिद्धू कानू मैदान में भी निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। कीताडीह और घाघीडीह क्षेत्रों में भी स्थल निरीक्षण करने के बाद विभाग द्वारा शिविर लगाई जाए गी। भाजपा नेता सुबोध झा ने कहा हर महीने के 20 तारीख को बागबेड़ा पंचायत क्षेत्र की जनता शंख बाबा मैदान में आकर निशुल्क इलाज अपना करा सकते हैं, और हर प्रकार की दवाई विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई है। आप सभी जनता जनार्दन इसका लाभ ले सकते हैं। कुत्ता के काटने से परेशान हुए लोग इलाज के लिए काफी संख्या में आए थे। जिन्हें सदर अस्पताल भेज दिया गया। सहायता शिविर में कुत्ता काटने के इंजेक्शन उपलब्ध नहीं थे । डॉक्टर श्री विश्वास ने कहा हर महीने के 20 तारीख को निशुल्क चिकित्सा शिविर लगेगी और किसी भी प्रकार का इंजेक्शन नहीं दी जाएगी। आज के इस कार्यक्रम में महिला मोर्चा के अध्यक्ष नीतू सिंह श्वेता कुमारी दिलीप मिश्रा रोशन कुमार एवं अन्य सदस्य दल ने अपना सहयोग किया आज 113 लोगों ने स्वास्थ्य शिविर में अपना जांच कराएं और दवाइयां प्राप्त किए।