बागबेड़ा जलापूर्ति योजना का पानी कनेक्शन पर राम टेकरी के लोगों ने किया अवैध कब्जा : सुबोध झा
जमशेदपुर। बागबेड़ा कॉलोनी जलापूर्ति योजना अंतर्गत बिस्टुपुर से बागबेड़ा कॉलोनी आने वाली पानी का मुख्य लाइन में बजरंग टेकरी के बस्ती वासियों द्वारा अवैध रूप से ड्रिल कर पानी का कनेक्शन ले लिया गया। जिसका गुप्त सूचना मिलने पर बागबेड़ा कॉलोनी के मुखिया राजकुमार गॉड एवं उपमुखिया संतोष ठाकुर द्वारा स्थल जांच किया गया। साथ वहाँ के लोगो को तत्काल यह कनेक्शन खुलवाने के आदेश दिया गया। उनको हिदायत दी गई कि अगर वे लोग यह कनेक्शन नही खुलवाते है तो उनके विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। सुबोध झा ने कहा इस कारण बागबेड़ा कालोनी के एक नंबर रोड दो नंबर रोड और तीन नंबर रोड में सप्लाई पानी सही रूप से 150 घरों में नहीं उपलब्ध हो पा रहा है। बागबेड़ा कॉलोनी के तीन नंबर रोड में 80 से 85 घरों में एक बूंद पानी आज दो वर्षों से नहीं मिल रहा है। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग यथाशीघ्र इस समस्या का समाधान करें और मुखिया का साथ देकर अवैध कनेक्शन को तत्काल बन्द कराने का कार्य करे।