बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना को यथाशीघ्र चालू नहीं किया गया तो होगा उग्र आंदोलन : सुबोध झा
जमशेदपुर। बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना की मांग को लेकर जिला भाजपा नेता सुबोध झा अध्यक्ष बागबेड़ा महानगर विकास समिति की अध्यक्षता में शंख बाबा मैदान में बैठक हुई।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना यथाशीघ्र चालू किया जाए। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम के द्वारा सर्वप्रथम मांग पत्र सौंपा जाएगा। बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा ने बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के किए गए कार्यों की पूरी जानकारी हेतु सूचना के अधिकार के लिए अधिकृत किए गए एक कमेटी का गठन किया गया। जिसके संयोजक विनोद कुमार सिंह, एवं सहसंयोजक रूपेश कुमार शर्मा, संपूर्ण घाघीडीह विकास समिति के सचिव सपन दास, प्रभादेवी को बनाया गया और पूरी जानकारी विभाग से सूचना के अधिकार के तहत लेंगे।
संपूर्ण घाघीडीह विकास समिति के महामंत्री कृष्णा चंद पात्रों ने कहा हम सभी ग्रामवासी गुरुवार को उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को मांगपत्र सौंपकर बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना को अभिलंब धरातल पर उतारने की मांग करेंगे। पंचायत समिति के सदस्य प्रभा हास्दा, बाग बेडा महानगर विकास समिति महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती ऋतु सिंह, मिशन मोदी बागबेड़ा मंडल के मंडल अध्यक्ष रुपेश शर्मा, सविता टूडू ने कहा इस आंदोलन के आंदोलनकारी जिनके अथक प्रयास से या योजना धरातल पर आ रही है बड़े भाई सुबोध झा जो निर्णय लेंगे हम सभी इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए आमरण अनशन भूख हड़ताल या जो भी करना पड़ेगा हम लोग करेंगे क्योंकि सबसे ज्यादा महिलाओं को ही पानी की आवश्यकता होती है। भाजपा नेता सुबोध झा ने कहा गर्मी का समय आ गया बागबेड़ा हरण गुड्डू बागड़ी क्षेत्रों में पानी चापाकल में अभी से कम देने लगा है। जिला प्रशासन अभिलंब बागबेड़ा कीताडीह हर गुड्डू एवं रेलवे क्षेत्र की बस्तियों में टैंकरों से पानी उपलब्ध कराना शुरू करें। और बात बड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना को अभिलंब बचे हुए कार्यों को चालू कर ग्रामीणों को पानी उपलब्ध कराएं। बागबेडा बडौदा घाट में पाइपलाइन के लिए पाया का निर्माण किया गया था जो बाढ़ के समय बह गए हैं और एक पाया टूट चुकी है।जिसकी न्यायिक जांच हो फिल्टर प्लांट में बहुत सारे कमरे का जो कार्य हुआ है वह क्षतिग्रस्त हो गया है इनकी भी जांच हो। बागबेड़ा के ग्रामीण जनता को पानी मिला भी नहीं कार्य पूर्ण हुआ भी नहीं। योजना ध्वस्त हो रही है जो अत्यंत दुखद है। भाग बड़ा ग्रामीण वासियों को यथाशीघ्र पानी की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए। बैठक में विनोद सिंह, सविता टू डू, प्रभा हास्दा, सिंह, विनय सिंह, कृष्णा पात्रो, ऋतु सिंह, गोविंदा पात्रो,सोनी देवी हीरा टू डू कांता देवी सुनीता देवी रितु सिंह और बेला शर्मा विनय सिंह रुपेश शर्मा पिंटू कुमार एवं अन्य लोग बैठक में उपस्थित थे।