FeaturedJamshedpurJharkhand

बागबेड़ा क्षेत्र के कचरा निष्पादन के लिए युवा जन-जागरण संघर्ष समिति ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

जमशेदपुर: बागबेड़ा क्षेत्र के कचरा निष्पादन के लिए एक ज्ञापन युवा जन-जागरण संघर्ष समिति ने उपायुक्त को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से क्षेत्र मे निवास करने वाली जनता किस तरह कचरा निष्पादन नहीं होने से परेशान है। इसकी विस्तृत जानकारी दी गई।

बरसात के दिन मे जनता का जीवन नर्कमय हो जाता है और सड़क मार्ग पर कचरा फैलने से पैदल चलना भी संभव नही होता है साथ-साथ कई तरह की बीमारी फैलने का भी डर बना रहता है। बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी रोड नंबर चार दुर्गा मंदिर के बगल मे, रामनगर हनुमान मंदिर के बगल मे, पोस्तु नगर हिलटाॅप स्कूल बगल मे तो ऐसा हाल है कि सालो भर जनता पैदल बड़ी मुश्किल से चलती है।

सावन जैसे पवित्र माह मे जनता इसी कचरे के उपर से पार कर मंदिर मे जाती है। ज्ञापन सौंपने वालो मे राजेन्द्र कुॅअर, अजय ओझा, विनोद सिंह ,मिठू अग्रवाल, चंदन कुमार सिंह, विजय कुमार मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button