FeaturedJamshedpur

बहरागोड़ा प्रखंड के पुरनापानी पंचायत भवन में आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शिविर का आयोजन किया गया।

जमशेदपुर। जो प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री राजेश कुमार साहु एवं अंचल अधिकारी श्री जितराय मुर्मू के उपस्थिति में किया गया। शिविर का उदघाट्न द्वीप जलाकर किया गया। शिविर में विभिन्न विभाग के द्वारा स्टॉल लगाया गया था, जिसमें आवेदन प्राप्त हुआ जो निम्नवत् है।
मुख्यमंत्री राज्य विधवा सम्मान/बृद्धवस्था, पेंशन/दिव्यांग पेंशन हेतु कुल 18 आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें शिविर में आवेदनों को स्वीकृत किया गया एवं स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। कृषि विभाग के केसीसी से संबंधित 05 आवदेन प्राप्त हुआ आवदनों को स्वीकृति हेतु कार्रवाई की गई। मनरेगा योजना के तहत् 10 लाभुकों को जॉब कार्ड उपलब्ध कराया गया एवं मनरेगा से नया योजना हेतु 01 आवेदन प्राप्त हुआ। आपूर्ति विभाग नया राशन कार्ड, राशन कार्ड में नाम जोड़ना आदि हेतु 07 आवेदन प्राप्त हुआ एवं 10 लाभुकों को धोती-साड़ी का वितरण किया गया। पशुपालन विभाग शुकर पालन, बकरी पालन, मुर्गी पालन आदि हेतु 07 आवेदन प्राप्त हुआ। 20 बृद्धा एवं विधवा लाभुकों के बीच कम्बल का वितरण किया गया। श्रम विभाग की और से 20 लाभुकों को ई-श्रम कार्ड निशुःल्क बनाया गया। स्वास्थ विभाग की और से निःशुल्क दवा 20 लोगों को वितरण किया गया।* प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री राजेश कुमार साहु द्वारा बताया गया कि सभी पंचायतों में इस तरह का कैंम्प का आयोजन किया जाएगा जो लाभुक प्रखंड तक नहीं पहुँच पाते है उनका विभाग से संबंधित कार्य शिविर में निष्पादन किया जाएगा। मनरेगा, पशुपालन आदि से बहुत सारे योजना है कोई लेने हेतु इच्छुक है तो आवेदन विभाग के स्टॉल में कर सकते है। शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री राजेश कुमार साहु, अंचल अधिकारी श्री जितराय मुर्मू, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी-सह-प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी श्री राजेश कुमार सिंह, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, संबंधित ग्राम पंचायत के मुखिया, अंचल निरीक्षक, राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, प्रखंड के कर्मी, ग्रामीण आदि उपस्थित थें।

Related Articles

Back to top button