बरसाती बीमारियां एवं वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए जनहित में सघन सफाई अभियान, फॉगिंग, ब्लीचिंग छिड़काव करवाया जाए : त्रिशानु राय
चाईबासा : प०सिंहभूम जिला बीस सूत्री सदस्य सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय ने मंगलवार को नगर परिषद , चाईबासा के कार्यपालक पदाधिकारी प्रतिभा रानी से मुलाकात कर बरसाती एवं वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए शहरी क्षेत्र में सफाई अभियान, फॉगिंग, ब्लीचिंग छिड़काव करवाने का मांग किया है ।
त्रिशानु राय ने कहा कि बरसात के कारण संक्रमण फैलने की आशंका है । वर्तमान में सदर अस्पताल , चाईबासा में बरसाती बीमारियों के मरीजों की संख्या काफी बढ़ा है । मच्छर काटने से डेंगू, मलेरिया, फलेरिया व वेक्टर जनित बीमारियां फैल रही है , भविष्य में इसका प्रकोप बढ़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है । इसलिए समय रहते बरसाती बीमारियां एवं वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए जनहित में सघन सफाई अभियान, फॉगिंग, ब्लीचिंग छिड़काव करवाने की योजना बनाए जाने की नितांत आवश्यकता ।