FeaturedJamshedpurJharkhand

बनारस के व्यास पंडित श्याम सुंदर शास्त्री ने सुखदेव जी और परीक्षित के जन्म का किया विवरण


जमशेदपुर: श्री श्री शिव मंदिर कीताडीह में हर वर्ष की भांति श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान का सोमवार को दूसरा दिन था। दूसरे दिन में बनारस के व्यास पंडित श्याम सुंदर शास्त्री जी ने सुखदेव जी का जन्म भागवत की रचना राजा परीक्षित का जन्म सतरंगी ऋषि का श्राप भगवान का बारह रूप में अवतार लेना शिव विवाह आदि पर बिस्तार पूर्वक कथा सुनाई। भागवत में बनारस के पंडित श्री श्यामसुंदर शास्त्री जी के द्वारा कथा का वाचन किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंदिर कमेटी के अध्यक्ष शंकर अग्रवाल, संदीप शर्मा, शिवा गुप्ता, अशोक मिश्रा, शशि यादव, वीरेंद्र यादव, विशाल तिवारी, रमेश प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, संतोष प्रसाद, सुरेश यादव, पंकज प्रसाद, सुबोध जयसवाल, सुशील सिंह, राजेश गुप्ता, बाबूलाल प्रजापति, बबलू यादव एवं भारी संख्या में कीताडीह वासी उपस्थित थे। संध्या 3:00 बजे से सैकड़ों लोगों ने कथा को सुना, कथा में आज मुख्य यजमान धर्मपाल शर्मा मौजूद थे। कल की कथा में वामन अवतार लेंगे।

Related Articles

Back to top button