FeaturedJamshedpur
		
	
	
बड़ौदा घाट में महिलाओं ने शिविर लगाकर चना शरबत वितरण किया

जमशेदपुर (जुगसलाई ) छत्तीसगढ़ी समाज के द्वारा नवरात्र जवारा पूजा संपन्न धूमधाम से बागबेड़ा बडौदा घाट में किया गया। जिसमें सामाजिक संस्था  छत्तीसगढ़ी युवा मंच एवं महिला मंच ने शिविर लगाकर चना शर्बत का वितरण किया मुख्य रूप से रुप अखिल भारतीय क्षत्रिय लोधी समाज के ज्वाला सिंह भी शामिल थे और केवट समाज के अध्यक्ष बबुआ निषाद शामिल हुए। हमारे कार्यकर्ता बलराम साहू .शेखर साहू ,दयाल साहू ,राजू साहू ,टिकेश्वर साहू, हरिंदर  साहू ,शिव वर्मा, पप्पू वर्मा ,आकाश साहू , संतराम साहू, शिव साहू, पंचू साहू, प्रमोद साहू,नंदनी साहू, बबीता साहू, टिकेश्वरी साहू, लक्ष्मी देवी, सरस्वती साहू, शारदा साहू, सुनीता साहू , चित्ररेखा साहू, शामिल थे।
				
