FeaturedJamshedpurJharkhand

बंटोगे तो कटोगे नारे के साथ एकजुट होकर हिंदू समाज करे 100% मतदान : जगन्नाथ शाही


जमशेदपुर। बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन मे विहिप जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष अजय गुप्ता के अध्यक्षता मे महानगर की बैठक संपन्न हुई। बैठक मे मुख्य रूप से विहिप के केंद्रीय अधिकारी माननीय जगन्नाथ शाही जी का आगामी चुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। झारखंड मे इस माह होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर हिंदू समाज को एकजुट होकर राज्य और राष्ट्र हित मे हिंदू समाज के अपने हित मे मतदान करने को कहा। झारखंड मे बदलते डेमोग्राफी को लेकर और आदिवासी समाज के निरंतर धर्मांतरण से झारखंड के अस्तित्व को खतरा पैदा हो गया है , झारखंड प्रांत का गठन झारखंड के उत्थान के लिए किया गया था पर अब झारखंड का ईसाईकरण और इस्लामीकरण होता जा रहा है जिसे मौजूदा कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा जैसे राजनीतिक दल का खुलकर समर्थन प्राप्त हुआ है , गौहत्या और धर्मांतरण के विरुद्ध कानून बना है झारखंड सरकार ने कभी इसे रोकने की कोशिश नही की। हिन्दूओं को एकजुट करने का प्रयास विहिप बजरंगदल हमेशा से करता आ रहा है जाति के नाम पर बांटकर हिंदूओं को कमजोर करने का षडयंत्र मौजूदा हिंदू विरोधी शक्ति इस चुनाव मे सक्रिय है इससे सजग रहने का आवाह्न विहिप बजरंगदल पूरे हिंदू समाज से करता है इसका उदाहरण हमारे अतीत मे है ईरान, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश भारत से कट गये , 14 अगस्त 1947 मे पाकिस्तान मे रहने वाले हिंदूओं को अपनी संपति और घर की महिलाओ को छोड भारत से निकल जाने के लिए हर मस्जिद से ऐलान किया गया लाखों हिंदू कटे , अपनी संपति का त्याग किया फिर भी हम हिंदू अपना इतिहास याद नही रख पाते है, हिंदू समाज को पता होना चाहिए कि कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार वक्फ के समर्थन मे, धारा 370 कानून पुनः वापस लाने के समर्थन मे हमेशा से खडा रहने वाली राजनीतिक दल है इसलिए हिंदू समाज को एकजुट और जागृत होकर हिंदू हित की रक्षा करने वाली सरकार के पक्ष मे मतदान करने की जरूरत है , बैठक मे प्रांत मठ मंदिर प्रमुख देवेंद्र गुप्ता , विभाग के सह मंत्री अरूण सिंह, सेवा प्रमुख दीपक वर्मा , संयोजिका संजीता सेन , जिला के अध्यक्ष अजय गुप्ता , उपाध्यक्ष गोपीराव, संगठन मंत्री संजय सिंह, मंत्री चंद्रिका भगत, सहमंत्री उत्तम कुमार दास, सहमंत्री भोला लोहार, बजरंगदल संयोजक चंदन दास, सुरक्षा प्रमुख कन्हैया पांडेय, सहसंयोजिका बबली सोनम, मातृशक्ति सह प्रमुख मीना सिंह, प्रचार प्रसार प्रमुख प्रदीप सिंह, सह प्रमुख समरेश मिश्रा जी संग कई प्रखंड के कार्यकर्तागण उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button