FeaturedJamshedpurJharkhandNational

फौजी एंड फ्रेंड्स की टीम “जय हो” के द्वारा होटल अल्कोर में “जीवन के अद्भुत रंग” का हुआ आयोजन


जमशेदपुर- फौजी एंड फ्रेंड्स की टीम “जय हो” ने आज होटल अल्कोर में “जीवन के अद्भुत रंग” नामक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में “जय हो” के 50 से ज्यादा सदस्य शामिल हुवे। कार्यक्रम की शुरुआत आर्ट ऑफ लिविंग की प्रशिक्षक प्रीति रंजन के द्वारा योग–ध्यान से प्रारंभ हुआ। तत्पश्चात डॉक्टर कमल शुक्ला एवं रामाकांत शुक्ला के द्वारा जय हो टीम के गतिविधियों के बारे में चर्चा की गई। उदय चंद्रवंशी ने अपने शानदार प्रदर्शन से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। हास्य कवि दीपक वर्मा “दीप” जी ने दर्शकों को हंसा हंसा कर लोटपोट किया। एन एल पी ट्रेनर संदीप कुमार ने विषय वस्तु के अनुरूप अपनी बातों से दर्शकों को जीवन के सकारात्मक पहलुओं के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में नृत्य, संगीत एवं हास्य का भरपूर योगदान रहा। आदित्यपुर स्थित हुंडई शो रूम में कार्यरत संतोष कुमार ने अपने देश भक्ति गीतों से समां बांध दिया। “जय हो” के सक्रिय सदस्य दिलीप सिंह ने कार्यक्रम के थीम के अनुरूप अपनी बातें रखीं। पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम के अध्यक्ष बृज किशोर सिंह ने दर्शकों को जीवन जीने की कला के बारे में बताया तो वहीं दूसरी ओर सुशील कुमार सिंह जी ने सैनिकों से समाज की अपेक्षा एवं सैनिक संस्था से जय हो टीम के स्थापना तक के विषयों पर अपनी बातें विस्तार से रखीं। नौसेना से सेवा निवृत हरेन्दु शर्मा के देख रेख में मेडिकल कैंप का आयोजन भी कार्यक्रम से पूर्व 0730 से 0830 के बीच रखा गया जिसमें शुगर, बीपी एवं वजन की जांच की गई। तरुण कृष्ण एवं कृष्णा लोहार ने शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। अरविंद सिंह के तकनीकी सहयोग से कार्यक्रम के स्वरूप में अभूतपूर्व इज़ाफा हुआ। उपस्थित सदस्यों ने कार्यक्रम और लाजवाब भोजन का भरपूर लुफ्त उठाया। पूरा कार्यक्रम सुशील कुमार सिंह और डॉक्टर कमल शुक्ला की अगुवाई में सभी चीजों का समायोजन उचित तरीके एवं समय से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन “जय हो” के संयोजक हरेंदु कुमार शर्मा ने किया।

Related Articles

Back to top button