FeaturedJamshedpurJharkhand

फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन तेज करेगा आंदोलन

जमशेदपुर। भारत सरकार की नीतियों और जन वितरण विक्रेताओं के लंबित मांगों को लेकर आॅल इंडिया फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के आह्वान पर सात से नौ फरवरी (72 घंटा) तक पूूर्वी सिंहभूम जिला की दुकानें बंद रखकर आंदोलन को सफल बनाया गया। इसी क्रम में हड़ताल के आखरी दिन गुरूवार को फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन पुर्वी सिंहभूम जिला कमिटी द्धारा अपनी 11 सूत्री मागों को लेकर प्रधानमंत्री के नाम एडीसी जगदीश तिग्गा और मुख्यमंत्री झारखंड के नाम एडीएम सह जिला अनुभाजन पदाधिकारी दीपु कुमार को अलग-अलग ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने के दौरान केन्द्र सरकार कीे मनमानी के खिलाफ जिला उपायुक्त कार्यालय पर मे प्रदर्शन भी किया गया। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मोहन साव पारस, महासचिव प्रमोद गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष नागेश जायसवाल के संयुक्त नेेतृत्व में पदाधिकारियों को सौंपे गये ज्ञापन में डीलरों को दिये जाने वाले कमीशन की राशि मे वृद्धि करने समेत कुल 11 सूत्री मांग शामिल हैं। मौके पर जिलाध्यक्ष मोहन साव पारस ने कहा की सरकार जल्द से जल्द अनुकम्पा की प्रक्रिया को फिर से लागु करें। उन्होंने बताया कि हमारी मांग राष्ट्रीय से लेकर राज्य स्तर तक वर्ष 2016 से लंबित है जिस पर सरकार अनदेखी कर रही है। इस बावत कई बार सरकार से गुहार लगाई गई। किन्तु, सरकार द्वारा उसपर कोई ध्यान नहीं दिया गया। उन्होने कहा की अगर सरकार इनकी मांगो को पूर्ण नहीं करती हैं तो आगे आंदोलन को और तेज कर अनिश्चित कालीन बंदी कर दी जाएगा।

Related Articles

Back to top button