FeaturedJamshedpur

प्रशासन सर्वप्रथम बाबर खान पर एफ.आई.आर दर्ज करें। क्योंकिहमेशा उल जुलूल बयानबाजी कर पर्व त्योहारों में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का कार्य करता है ;चिंटू सिंह


जमशेदपुर;बाबर खान के अभय सिंह के ऊपर आरोप लगाने पर सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह ने अपना बयान जारी करते हुए कहा की जिला प्रशासन सर्वप्रथम बाबर खान पर एफ.आई.आर दर्ज करें बाबर खान वही शक्श है जो हमेशा से विवादों में रहा है चाहे चुनाव के वक्त ईवीएम मशीन तोड़ने का केस हो,चाहे मानगो में दंगे भड़काने का केस हो,कुछ वर्ष पूर्व पटमदा के पोखरिया ग्राम में इसने छेड़छाड़ करने वाले असामाजिक तत्वों का खुले तौर पर समर्थन किया था। बाबर खान ऐसा व्यक्ति है जो हमेशा उल जुलूल बयानबाजी कर पर्व त्योहारों में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का कार्य करता है, ऐसे व्यक्ति को चिन्हित कर प्रशासन को उसके ऊपर कार्यवाही करनी चाहिए। सनातन उत्सव समिति और समस्त हिन्दू संगठन श्री अभय सिंह जी के साथ हैं क्युकी अभय सिंह जी ने ऐसी कोई बात नही कही जिससे मुस्लिम समुदाय के लोगों को ठेस पहुंचे,जहां तक अतिक्रमण की बात है वह स्पष्ट रूप से कही है और वो सत्य भी है

Related Articles

Back to top button