FeaturedMadhya pradeshUttar pradesh
प्रशासन व भारतीय रेडक्राँस सोसाइटी द्वारा बृहद रक्तदान शिविर का आयोजन।
नेहा तिवारी
मध्य प्रदेश के रीवा जिला में प्रशाशन व भारतीय रेडक्राँस सोसाइटी व्दारा बृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसको लेकर कमिश्नर रीवा, जिला कलेक्टर, रीवा डीआईजी, रीवा पुलिस अधीक्षक ,और एस एस पी , रीवा शिव कुमार वार्मा ने लोगो को रक्तदान करने कि अपील करने के साथ ही स्वयं भी रक्तदान किया। इन सभी अधिकारीओ की अपील से प्रभावित होकर काफी संख्या मानवीय संवेदना से भरे लोगों व्दारा रक्तदान किया गया। उसी कड़ी में रीवा चुरहटा थाना प्रभारी विधावारिधि तिवारी सहित कयी थाना प्रभारी ने आज कृष्णा राजकपूर आँडिटोरियम रीवा में अयोजित रक्त दान शिविर पहुचकर रक्तदान किया।
श्री तिवारी ने कहा कि हम सभी के व्दारा किए गए रक्तदान से न जाने कितनी जीन्दगी बच सकती है। इसलिए मनुष्य के लिए रक्तदान से बडा़ कोई दान नही है।